प्रतापपुर थाना अंतर्गत चंद्रेली निवासी किरण पंडो 22 वर्ष सेमई गांव में बुआ के घर पर रहता था। 4 अक्टूबर की शाम को वह अपनी बुआ के घर से निकला था, तभी से उसका कुछ पता (Thief died in car) नहीं चल रहा था। इसी बीच सोमवार को प्रतापपुर-चंदौरा मार्ग पर स्थित छोटू गैरेज के किनारे खड़ी खराब कार से तेज बदबू आनी शुरू हुई।
इसके बाद गैरेज के मालिक छोटू मिस्त्री ने कार के पास जाकर देखा तो उसमें एक स्टेयरिंग के पास वाली सीट पर एक युवक बैठा दिखाई दिया। इसमें से तेज बदबू आ रही थी। युवक की मौत (Thief died in car) हो चुकी थी। यह सब देखकर उसने तत्काल प्रतापपुर पुलिस को सूचना दी। फिर कार के गेट को तोड़ कर मृतक का शव निकाला गया। शव की पहचान किरण पंडो के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें
Ramanujganj robbery case: राजेश ज्वेलर्स में डकैती के मामले में फरार 2 और आरोपी बिहार से गिरफ्तार
Thief died in car: सीसीटीवी फुटेज में ये दिखा
पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो किरण पंडो शुक्रवार की रात कार के गेट को खोलकर अंदर घुसते दिखा। वह कार में लगे ऑडियो टेप को खोलने (Thief died in car) का प्रयास कर रहा था। इस दौरान उसके हाथों में एक पेचकस व 2 अन्य वाहनों के आडियो टेप भी थे। इसी बीच ऑटोमेटिक कार अचानक लॉक हो गई और वह बाहर नहीं निकल पाया, इससे दम घुटने से उसकी मौत (Thief died in car) हो गई। वह इससे पहले अन्य दो वाहनों के ऑडियो टेप चोरी कर चुका था।