सुरजपुर

Thief died in car: ऑडियो टेप चुराने के दौरान ऑटोमैटिक लॉक हो गई बिगड़ी कार, दम घुटने से युवक की मौत

Thief died in car: 2 अन्य वाहनों से टेप चुरा चुका था आरोपी, कार में घुसकर खोल रहा था टेप, अचानक लॉक हो गई कार, चाहकर भी नहीं निकल पाया बाहर, दुर्गंध आने के बाद मामले का हुआ खुलासा

सुरजपुरOct 09, 2024 / 09:26 pm

rampravesh vishwakarma

Car who locked

प्रतापपुर। Thief died in car: सूरजपुर जिले के प्रतापपुर-चंदौरा मार्ग पर एक गैरेज के बाहर खड़ी कार का ऑडियो टेप चुराने की कोशिश में युवक को जान गंवानी पड़ी। दरअसल वह पाना-पेचकस के साथ किसी तरह कार का गेट खोलकर अंदर तो घुस गया लेकिन टेप चुराने के दौरान ऑटोमेटिक कार अंदर से लॉक हो गया। इसके बाद वह बाहर नहीं आ पाया और दम घुटने से उसकी मौत (Thief died in car) हो गई। कार से दुर्गंध आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सका।
प्रतापपुर थाना अंतर्गत चंद्रेली निवासी किरण पंडो 22 वर्ष सेमई गांव में बुआ के घर पर रहता था। 4 अक्टूबर की शाम को वह अपनी बुआ के घर से निकला था, तभी से उसका कुछ पता (Thief died in car) नहीं चल रहा था। इसी बीच सोमवार को प्रतापपुर-चंदौरा मार्ग पर स्थित छोटू गैरेज के किनारे खड़ी खराब कार से तेज बदबू आनी शुरू हुई।
Car where locked thief
इसके बाद गैरेज के मालिक छोटू मिस्त्री ने कार के पास जाकर देखा तो उसमें एक स्टेयरिंग के पास वाली सीट पर एक युवक बैठा दिखाई दिया। इसमें से तेज बदबू आ रही थी। युवक की मौत (Thief died in car) हो चुकी थी। यह सब देखकर उसने तत्काल प्रतापपुर पुलिस को सूचना दी। फिर कार के गेट को तोड़ कर मृतक का शव निकाला गया। शव की पहचान किरण पंडो के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें

Ramanujganj robbery case: राजेश ज्वेलर्स में डकैती के मामले में फरार 2 और आरोपी बिहार से गिरफ्तार

Thief died in car: सीसीटीवी फुटेज में ये दिखा

पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो किरण पंडो शुक्रवार की रात कार के गेट को खोलकर अंदर घुसते दिखा। वह कार में लगे ऑडियो टेप को खोलने (Thief died in car) का प्रयास कर रहा था। इस दौरान उसके हाथों में एक पेचकस व 2 अन्य वाहनों के आडियो टेप भी थे।
Thief died in car
Car who locked
इसी बीच ऑटोमेटिक कार अचानक लॉक हो गई और वह बाहर नहीं निकल पाया, इससे दम घुटने से उसकी मौत (Thief died in car) हो गई। वह इससे पहले अन्य दो वाहनों के ऑडियो टेप चोरी कर चुका था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Surajpur / Thief died in car: ऑडियो टेप चुराने के दौरान ऑटोमैटिक लॉक हो गई बिगड़ी कार, दम घुटने से युवक की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.