गौरतलब है कि सूरजपुर के कुख्यात बदमाश कुलदीप साहू ने अपने साथियों के साथ मिलकर 13 अक्टूबर की रात कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी-बेटी की हत्या (Surajpur SP removed) कर दी थी। वहीं आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर खौलता तेल डाल दिया था। इस वारदात से पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी हो रही थी।
लचर पुलिसिंग के आरोप भी पुलिस पर लग रहे थे। इसी बीच राज्य सरकार ने एसएसपी एमआर आहिरे को हटाकर आईपीएस प्रशांत ठाकुर को नया पुलिस कप्तान (Surajpur SP removed) नियुक्त किया है। आहिरे अब यातायात पुलिस मुख्यालय रायपुर के उप पुलिस महानिरीक्षक होंगे।
यह भी पढ़ें
Tiger movement: बाघ की दहाड़ से 3 गांवों में दहशत, 2 मवेशियों का किया शिकार, ट्रैप कैमरे में हुआ कैद
Surajpur SP removed: पुलिस महकमे पर रिश्वत लेने के आरोप
दोहरा हत्याकांड से आक्रोशित नगरवासियों ने पुलिस महकमे पर मुख्य आरोपी कुलदीप साहू द्वारा पैसे लेने के भी आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि एसपी से टीआई तक उससे रिश्वत (Surajpur SP removed) लेते थे। यही वजह है कि वह बेखौफ कई वारदातों को अंजाम दे चुका था। पुलिस को उसने वारदात से सप्ताहभर पूर्व धमकी भी दी थी, लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी।