सुरजपुर

Surajpur SP removed: दोहरा हत्याकांड में मचे बवाल के बाद हटाए गए सूरजपुर एसपी, प्रशांत ठाकुर को मिली कमान, कलेक्टर भी बदले

Surajpur SP removed: सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की नृशंस हत्या के मामले में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिसिया संरक्षण देने के लगे थे आरोप

सुरजपुरOct 22, 2024 / 09:07 pm

rampravesh vishwakarma

IPS Prashant Thakur

सूरजपुर। Surajpur SP removed: सूरजपुर एसएसपी एमआर आहिरे को राज्य सरकार ने (Surajpur SP removed) हटा दिया है। उनकी जगह अब आईपीएस प्रशांत ठाकुर सूरजपुर जिले के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। इस कार्रवाई को कुछ दिनों पूर्व हुए दोहरा हत्याकांड से जोडक़र देखा जा रहा है। दोहरा हत्याकांड (Surajpur double murder case) के बाद नगरवासियों ने पुलिस पर मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को पुलिस का संरक्षण देने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि कुलदीप साहू जिलाबदर था। इसके बावजूद उसकी पुलिस के अधिकारियों से इस कदर सेटिंग थी कि वह उनके सामने ही घूमता रहता था।
SP MR Ahire
गौरतलब है कि सूरजपुर के कुख्यात बदमाश कुलदीप साहू ने अपने साथियों के साथ मिलकर 13 अक्टूबर की रात कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी-बेटी की हत्या (Surajpur SP removed) कर दी थी। वहीं आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर खौलता तेल डाल दिया था। इस वारदात से पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी हो रही थी।
लचर पुलिसिंग के आरोप भी पुलिस पर लग रहे थे। इसी बीच राज्य सरकार ने एसएसपी एमआर आहिरे को हटाकर आईपीएस प्रशांत ठाकुर को नया पुलिस कप्तान (Surajpur SP removed) नियुक्त किया है। आहिरे अब यातायात पुलिस मुख्यालय रायपुर के उप पुलिस महानिरीक्षक होंगे।
यह भी पढ़ें

Tiger movement: बाघ की दहाड़ से 3 गांवों में दहशत, 2 मवेशियों का किया शिकार, ट्रैप कैमरे में हुआ कैद

Surajpur SP removed: पुलिस महकमे पर रिश्वत लेने के आरोप

दोहरा हत्याकांड से आक्रोशित नगरवासियों ने पुलिस महकमे पर मुख्य आरोपी कुलदीप साहू द्वारा पैसे लेने के भी आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि एसपी से टीआई तक उससे रिश्वत (Surajpur SP removed) लेते थे।
यही वजह है कि वह बेखौफ कई वारदातों को अंजाम दे चुका था। पुलिस को उसने वारदात से सप्ताहभर पूर्व धमकी भी दी थी, लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी।
Surajpur SP removed
Surajpur new collector S. Jayvanddhan

कलेक्टर का भी ट्रांसफर

इधर राज्य शासन ने सूरजपुर कलेक्टर रोहित व्यास का भी ट्रांसफर कर दिया है। उन्हें जशपुर जिले में पदस्थ किया गया है, जबकि एस. जयवद्र्धन अब सूरजपुर जिले के नए कलेक्टर होंगे। इससे पूर्व वे मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में पदस्थ थे।

Hindi News / Surajpur / Surajpur SP removed: दोहरा हत्याकांड में मचे बवाल के बाद हटाए गए सूरजपुर एसपी, प्रशांत ठाकुर को मिली कमान, कलेक्टर भी बदले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.