बिश्रामपुर. एसईसीएल अन्तर क्षेत्रीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा क्वाटर फाइनल मैच स्थानीय अयप्पा ग्राउंड में गुरुवार को खेला गया। प्रथम मैच भटगांव व कोरबा के मध्य खेला गया जिसमें कोरबा ने पहले टॉस जीतकर निर्धारित 20 ओवर में 132 रन बनकार भटगांव क्षेत्र को जीत के लिए 133 रनों का लक्ष्य दिया। परन्तु भटगांव की टीम 19.2 ओवर में 114 ही बना पाई। इस मैच के मैन आफ द मैच कोरबा से संजीव मजुमदार ने 4 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संयुक्त सलाहाकार समिति के सदस्य मंगला सिंह यादव, सुजीत सिंह, महेन्द्र लाण्डे, देवेन्द्र मिश्रा, हीरालाल थे। मैच के निर्णायक की भूमिका गोपाल सूत्रधर एवं अशोक सिंह थे। वहीं दूसरा मैच गेवरा क्षेत्र तथा चिरमिरी के मध्य खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए चिरमिरी ने निर्धारित 19.4 ओवर में पूरा विकेट खोकर 113 रन बनाए। वहीं गेवरा क्षेत्र में मात्र 13.3 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इस मैच के मैन आफ द मैच विभास रहे। जिन्होंने 48 गेदों में नाबाद 61 रन बनाए इस मैच के निर्णायक महेन्द्र सिंह एवं साजी थे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कल्याण समिति के हरिहर पटेल, डीएस सोढ़ी, जेपी पाण्डे, राजेन्द्र प्रसाद, अभय सिन्हा, परमजीत सिंह, प्रेमचन्द सिंह, महेश गुप्ता, शिवपूजन मिश्रा थे। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच कल खेला जाएगा। जिसमें पहला मैच बिश्रामपुर क्षेत्र व गेवरा क्षेत्र के मध्य एवं दूसरा मैच हसदेव क्षेत्र व कोरबा क्षेत्र के मध्य खेला जाएगा।