सूरजपुर जिले के ग्राम भरुआमुड़ा निवासी 3 वर्षीय बालक आशीष पिता लाल बहादुर को घर पर एक विषैले सांप ने डस लिया। इसके बाद बच्चे को जिला अस्पताल लाया गया। परिजन सांप को भी पकडक़र एक डिब्बे में रखकर अस्पताल ले आए थे। यहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
लेकिन बच्चे के जिंदा होने की आस में परिजन वैद्य की तलाश करने लगे और सांप को भी बंधक बनाकर रख लिया। ऐसे में डॉक्टरों के समझाने और बच्चे की मौत की पुष्टि के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
यह भी पढ़ें बकरे की आंख ने ली ग्रामीण की जान, कुछ देर पहले ही खोपा धाम में दी गई थी बलि
मृत बेटे को जिंदा कराने खोज रहा था वैद्य
डॉक्टर्स द्वारा बच्चे को मृत घोषित करने के बाद भी पिता को विश्वास नहीं था कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा। अंधविश्वास में फंसे बच्चे के पिता लाल बहादुर का कहना था कि सांप डसने से मौत के कुछ घंटों बाद भी जिंदा होने की संभावना होती है। इसी आस में वैद्य की तलाश करता रहा, लेकिन वैद्य नही मिला।
पूरे शरीर में फैल चुका था जहर
सूरजपुर सीएमएचओ डॉक्टर आरएस सिंह ने बताया कि अस्पताल लाए गए 3 साल के मासूम के शरीर में जहर पूरी तरह फैल चुका था। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। परिजन को समझाकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।