इस संबंध में आईजी अंकित गर्ग ने कहा कि सरगुजा रेंज के जिलों के द्वारा अभियान चलाकर नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर नशीले पदार्थ गांजा, ब्राउन शुगर, कफ सिरप, कैप्सुल, इंजेक्शन व टेबलेट जब्त किया गया था। मंगलवार को जब्त किए गए नशे के जखीरे का नष्टीकरण किया गया।
हाई पावर ड्रग डिस्पोजल कमेटी की देख-रेख में नष्टीकरण
आईजी सरगुजा के निर्देश पर सूरजपुर एसपी आई कल्याण एलिसेला ने नशीले पदार्थों के नष्टीकरण को लेकर सारे इंतजाम पहले से कर रखे थे। मादक पदार्थों के नष्टीकरण के लिए रेंज स्तर पर 3 सदस्यीय हाई पावर ड्रग डिस्पोजल कमेटी बनाई गई है।
नष्टीकरण के दौरान ये अधिकारी रहे उपस्थित
अवैध मादक पदार्थ नष्टीकरण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभाराज अग्रवाल, सीएसपी एसएस पैंकरा, एसडीओपी प्रेमनगर एम्मानुएल लकड़ा, प्रशिक्षु डीएसपी स्निग्धा सलामे, प्लांट के जीएम डीएस साहू, आईजी ऑफिस के रीडर सुभाष ठाकुर, विकास सिंह, पीतांबर विश्वास, थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैंकरा, निरीक्षक जावेद मियांदाद सहित सरगुजा रेंज के कई पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।