सुरजपुर

शव लेकर बनारस जा रही स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, घने कोहरे की वजह से हादसा

Road accident: अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर मसान नाले के पास हुआ हादसा, स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक पुलिया के नीचे जा गिरा, मौके पर ही हो गई मौत

सुरजपुरFeb 28, 2024 / 07:42 pm

rampravesh vishwakarma

Bike rider young man death in scorpio collision

जरही. Road accident: अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर जरही नगर पंचायत अंतर्गत स्थित मसान नाला पुल पर स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार पुल के नीचे जा गिरा और सिर में गहरी चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटनाकारी स्कॉर्पियो में सवार लोग अपने परिजन का शव लेकर बनारस जा रहे थे। घने कोहरे की वजह से दृश्यता काफी कम थी। कोहरे के कारण ही दुर्घटना की बात कही जा रही है।

बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धमनी निवासी रामसागर सिंह सेसर 40 वर्ष बुधवार सुबह करीब 6.30 बजे अपनी बाइक क्रमांक सीजी 30 सी 7453 से जरही की ओर आ रहा था।
वह अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर जरही से लगे मसान नाला पुलिया के ऊपर पहुंचा ही था कि सामने से आ रही स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 28 एम 3095 ने उसे टक्कर मार दी।

स्कॉर्पियो सवार तखतपुर बिलासपुर से डेड बॉडी लेकर बनारस जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार हवा में उछलते हुए पुलिया के नीचे जा गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही भटगांव थाना प्रभारी राजेंद्र साहू दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और वहां जुटी भीड़ को नियंत्रित किया। पुलिस ने युवक का शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। इस दौरान प्रधान आरक्षक करण नेताम, मनोज जायसवाल, राधेश्याम साहू, संतोष जायसवाल व भोला राजवाड़े मौजूद थे।

Video: विधायक के भाई ने डीएसपी को दी धमकी, कहा- तेरे को देखना पड़ेगा, याद रखेगा, कुछ ही देर बाद हटाए गए


सुबह छाया था घना कोहरा
मंगलवार को हुई बारिश के कारण क्षेत्र में रात से ही घना कोहरा छाया था। कोहरे के कारण सुबह दृश्यता काफी कम थी, इस वजह से वाहन चालकों को कुछ स्पष्ट नजर नहीं आ रहा था। आशंका जताई जा रही है कि घने कोहरे के कारण ही यह दुर्घटना हुई होगी।

Hindi News / Surajpur / शव लेकर बनारस जा रही स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, घने कोहरे की वजह से हादसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.