scriptमातम में बदलीं शादी की खुशियां: बारातियों से भरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी, 2 की मौत, 2 गंभीर | Road accident: Speedy scorpio overturned, 2 processionist death | Patrika News
सुरजपुर

मातम में बदलीं शादी की खुशियां: बारातियों से भरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी, 2 की मौत, 2 गंभीर

Road accident: दुल्हन की विदाई के बाद 8 बारातियों को लेकर लौट रही थी स्कॉर्पियो, अचानक रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गई, 2 बारातियों की मौके पर ही हो गई मौत, 2 बारातियों को गंभीर हालत में किया गया रेफर

सुरजपुरFeb 23, 2023 / 04:45 pm

rampravesh vishwakarma

scorpio_accident3.jpg
सूरजपुर. Road accident: एक परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दरअसल सूरजपुर जिले के बसदेई चौकी अंतर्गत एक गांव में बुधवार की रात बारात आई थी। दुल्हन की विदाई के बाद गुरुवार की सुबह 8 बाराती एक स्कॉर्पियो में भरकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 2 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां से 2 बारातियों की गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सूरजपुर जिले के ग्राम कुरुवां से बुधवार की रात बसदेई चौकी क्षेत्र के ग्राम बंजा से लगे रजौलीपारा में बारात आई थी। गुरुवार की सुबह दुल्हन की विदाई हुई और बाराती अपने घरों के लिए निकल गए।
स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 29 एसी 5069 में सवार होकर ग्राम कुरुवा निवासी सोनू 30 वर्ष व बिश्रामपुर के कुम्दा निवासी ऋषभ 27 वर्ष समेत 8 बाराती लौट रहे थे। स्कॉर्पियो काफी तेज रफ्तार में थी।
स्कॉर्पियो ग्राम बंजा स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय के सामने पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार होने के कारण वह सडक़ छोड़ मैदान में कई बार पलट गई। इस दौरान वाहन का दरवाजा खुलने से कुछ लोग जमीन पर इधर-उधर जा गिरे। सिर में गंभीर चोट लगने से सोनू व ऋषभ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 6 घायल हो गए।
scorpio_accident1_1.jpg
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
हादसे के बाद वहां गांव वालों की भीड़ लग गई। उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों व घायलों को सूरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से 2 घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि 4 बारातियों का इलाज जारी है।

नदी में अचानक पलट गई नाव, गहरे पानी में पति-पत्नी का नहीं चला पता, नाविक व उसकी पत्नी की बची जान


मौत से पसरा मातम
बारात से लौटने के दौरान 2 युवकों की मौत से उनके परिजनों का जहां रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं खबर सुनकर दूल्हा व दुल्हन पक्ष के लोगों में भी मातम पसरा हुआ है। इधर पुलिस ने पीएम पश्चात दोनों मृतकों का शव उनके परिजन को सौंप दिया।

Hindi News / Surajpur / मातम में बदलीं शादी की खुशियां: बारातियों से भरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी, 2 की मौत, 2 गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो