सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 15 आरटीआई हनुमान मन्दिर के सामने निवासी दुर्गा प्रसाद शर्मा का पुत्र 26 वर्षीय संजय कुमार शर्मा बाइक क्रमांक सीजी 15 ईए-2617 में रविवार की दोपहर करीब 3.30 बजे अंबिकापुर से अपने घर लौट रहा था।
वह जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जयनगर-तेलईकछार के सरहद पर एनएच 43 किनारे स्थित पर्यटन स्थल के समीप पहुंचा ही था कि अज्ञात मिनी ट्रक चालक ने उसे रौंद डाला। दुर्घटना में बाइक सवार संजय कुमार शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना पर जयनगर थाना से सहायक उपनिरीक्षक वरुण तिवारी, रघुवंश सिंह, प्रधान आरक्षक मुकेश्वर वर्मा, आरक्षक नीरज झा ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिश्रामपुर भेजा।
ट्रक चालक की लापरवाही से गई जान
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मिनी ट्रक चालक ने विश्रामपुर की ओर से अचानक पर्यटन स्थल के सामने तिराहा के पास वाहन को मोड़ते हुए बाइक सवार को चपेट में ले लिया, जिससे दुर्घटना घटित हुई। घटना के बाद मिनी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा अपराध दर्ज कर अज्ञात मिनी ट्रक चालक की तलाश शुरु कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक बाइक सवार संजय कुमार के पिता की विश्रामपुर में आरटीआई हनुमान मंदिर के समीप एक किराना व साइकिल की दुकान है। मृतक किसी कंपनी में अंबिकापुर में काम करता था, जो संभवत: अपने काम को पूर्ण कर ही वापस घर लौट रहा था।
तिराहे पर ब्रेकर की मांग
घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने कहा कि पर्यटन स्थल के सामने तिराहे के पास एनएच 43 पर एक ब्रेकर की नितांत आवश्यकता है। यहां पर तिराहे के पास आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं घटित होती रहती है। वाहन चालकों की रफ्तार भी काफी ज्यादा होने से हमेशा अनहोनी का खतरा बना रहता है।