सुरजपुर

सूरजपुर जनपद अध्यक्ष ने पद से दिया इस्तीफा, कलेक्टर नहीं मिले तो खुद सोशल मीडिया पर किया वायरल

Block president resign: कलेक्टर को त्याग पत्र सौंपने कलेक्टोरेट पहुंचे थे जनपद अध्यक्ष, बोले- दो दिन बाद कलेक्टर को सौंपूंगा त्याग पत्र, जनपद सदस्यों द्वारा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ लाया गया था अविश्वास प्रस्ताव

सुरजपुरDec 16, 2023 / 07:56 pm

rampravesh vishwakarma

सूरजपुर. Resign: जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ जनपद सदस्यों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के मामले में शनिवार को जनपद अध्यक्ष द्वारा खुद ही अपना इस्तीफा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। सूरजपुर जनपद अध्यक्ष जगलाल देहाती व उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव के खिलाफ शुक्रवार को 22 जनपद सदस्यों के हस्ताक्षरयुक्त अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन प्रभारी कलेक्टर व जिपं सीईओ को दिया गया था। मामले में शनिवार को सूरजपुर जनपद अध्यक्ष जगलाल देहाती द्वारा खुद कलेक्टर के नाम पर पद से अपना इस्तीफा दिए जाने संबंधी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है।

गौरतलब है कि ज्ञापन में जनपद सदस्यों द्वारा जनपद अध्यक्ष जगलाल देहाती व उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव पर शासकीय राशि के बंटवारे में भेदभाव करने,

मनमाने तरीके से प्रस्ताव पारित करने व 15वें वित्त व जनपद विकास निधि की कार्ययोजना मनमानी तरीके से सदस्यों की बिना सहमति के पारित करने का आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जनपद सदस्यों के आवेदन दिए जाने से नाराज होकर शनिवार को जनपद अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया है।

युवक बोला- पूर्व महिला विधायक ने मेरा कॉलर पकडक़र खींचा, मेरे समाज के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी

कलेक्टर को सौंपूंगा इस्तीफा पत्र
इस संबंध में सूरजपुर जनपद अध्यक्ष जगलाल देहाती ने कहा कि मैं आज अपना इस्तीफा देने कलेक्ट्रोरेट गया था, लेकिन कलेक्टर के छुट्टी पर होने की वजह से त्याग पत्र को सौंप नहीं सका हूं। सोमवार को अपने पद से इस्तीफा सौंपकर एक सदस्य के रूप में कार्य करूंगा।

Hindi News / Surajpur / सूरजपुर जनपद अध्यक्ष ने पद से दिया इस्तीफा, कलेक्टर नहीं मिले तो खुद सोशल मीडिया पर किया वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.