सुरजपुर

Policemen wife and daughter murder: डबल मर्डर से मचा बवाल, पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कही ये बड़ी बात

Policemen wife and daughter murder: छत्तीसगढ़ में प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की नृशंस हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस वारदात को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है…

सुरजपुरOct 14, 2024 / 02:32 pm

चंदू निर्मलकर

Policemen wife and daughter murder: सूरजपुर में सामने आए डबल मर्डर मामले को लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी व बेटी की हत्या को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री ​टीएस सिंहदेव ने कहा कि भयावह अपराध प्रदेश में तब्दिल होते देख रहे हैं। हालात तो अब यह हो गए हैं कि आम नागरिक तो दूर पुलिस कर्मी भी सुरक्षित नहीं है।

Policemen wife and daughter murder: कुख्यात बदमाश ने वारदात को दिया अंजाम

Policemen wife and daughter murder: बता दें कि बीती रात कुख्यात बदमाश व कबाड़ी कारोबारी कुलदीप साहू ने नृशंस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। हत्या करने के बाद दोनों की लाश अपनी कार में डालकर उसने नगर से करीब 4 किमी दूर सडक़ किनारे फेंक दी और फरार हो गया। वहीं आज सुबह डबल मर्डर का खुलासा होने से बवाल मच गया। कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने सोशल मीडिया पोस्ट में क्या कहा ये देखिए..
यह भी पढ़ें

Policemen wife and daughter murder: गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर में लगाई आग, रोकने पहुंचे एसडीएम की हुई पिटाई

“सभी छत्तीसगढ़ वासी बहुत ही कष्ट के साथ प्रदेश को एक ‘भयावह अपराध प्रदेश’ में तब्दील होते हुए देख रहे हैं। अपराधी निर्भीक हैं जैसे उन्हें या तो प्रशासन का डर नहीं, या उसके समर्थन पर पूरा भरोसा है।
सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या ने एक बार फिर सरकार और कानून-व्यवस्था की निष्क्रियता को उजागर किया है। जब एक पुलिसकर्मी के परिवार को इस तरह के खतरे में है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का क्या हाल होगा?
सरकार की सुरक्षा व्यवस्था में चूक ने हमारे समाज को एक डरावने भविष्य में धकेल दिया है।

दुर्दांत अपराधी निर्मम हत्याएं जैसे भयंकर से भयंकर अपराध कर किस प्रकार फरार हो जा रहे हैं – क्यों पुलिस प्रशासन को इतना कमज़ोर कर दिया गया है कि वो स्वयं खतरे में हैं?
क्यों लगातार हो रहे अपराध और समाज में फैलते भय के बाद भी सरकार में सुधार की कोई योजना नहीं है?

भाजपा सरकार जवाब दे कि आखिर कब तक प्रदेश को ऐसी बर्बरता और अराजकता को सहन करना पड़ेगा?
याद रहे हमारे सुरक्षा बल और उनके परिवार भी छत्तीसगढ़ परिवार का हिस्सा हैं – उनके विरुद्ध ऐसे अन्याय और अपराध नाकाबिले बर्दाश्त हैं। अब और खामोशी नहीं!”

किराए के मकान में रह रहे थे प्रधान आरक्षक

सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख नगर के रिंग रोड महगवां स्थित किराए के मकान में प्रथम मंजिल पर पत्नी मेहू फैज 38 वर्ष व 12 वर्षीय बेटी आलिया शेख (Policemen wife and daughter murder) के साथ रहते हैं। रविवार की रात वे ड्यूटी पर थे। रात को वे जब घर पहुंचे तो पत्नी व बेटी गायब थे, घर में चारों ओर खून के छींटे बिखरे हुए थे।

Hindi News / Surajpur / Policemen wife and daughter murder: डबल मर्डर से मचा बवाल, पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कही ये बड़ी बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.