सुरजपुर

Policemen wife and daughter murder: कुख्यात बदमाश ने की प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की नृशंस हत्या, सडक़ किनारे फेंकी लाश, नगर बंद

Policemen wife and daughter murder: सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ एक अन्य प्रधान आरक्षक के ऊपर उड़ेल दिया था खौलता हुआ तेल, पुलिसकर्मियों पर भी गाड़ी चढ़ाने का प्रयास

सुरजपुरOct 14, 2024 / 12:24 pm

rampravesh vishwakarma

Police on the spot

सूरजपुर/अंबिकापुर। Policemen wife and daughter murder: सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी व बेटी की रविवार की रात कुख्यात बदमाश व कबाड़ी कारोबारी कुलदीप साहू ने नृशंस हत्या कर दी। हत्या करने के बाद दोनों की लाश अपनी कार में डालकर उसने नगर से करीब 4 किमी दूर सडक़ किनारे फेंक दी और फरार हो गया। सुबह दोनों की खेत में लाश (Policemen wife and daughter murder) मिली। सूचना मिलते ही आईजी, एसपी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस उसकी खोजबीन में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। इधर घटना से आक्रोशित शहरवासियों ने नगर बंद कर दिया है तथा आरोपी के घर तोडफ़ोड़ करने भीड़ पहुंच गई है।
Spot
सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख नगर के रिंग रोड महगवां स्थित किराए के मकान में प्रथम मंजिल पर पत्नी मेहू फैज 38 वर्ष व 12 वर्षीय बेटी आलिया शेख (Policemen wife and daughter murder) के साथ रहते हैं। रविवार की रात वे ड्यूटी पर थे। रात को वे जब घर पहुंचे तो पत्नी व बेटी गायब थे, घर में चारों ओर खून के छींटे बिखरे हुए थे।
किसी अनहोनी की आशंका पर तत्काल उन्होंने अपने आला अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद पत्नी व बेटी की खोजबीन शुरु की गई। इसके लिए पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी भी कराई। खून लगे एक कार को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और फरार हो गया।
Policemen wife and daughter murder
Head constable house
प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी (Policemen wife and daughter murder) का रातभर पता नहीं चला। सोमवार की सुबह दोनों का शव सूरजपुर नगर से करीब 4 किमी दूर ग्राम पीढ़ा स्थित खेत के नालीनूमा गड्ढे में पड़ा मिला। पत्नी का शव सडक़ के इस किनारे गड्ढे में जबकि बेटी का शव सडक़ के दूसरी ओर गड्ढे में अद्र्धनग्न अवस्था में मिला।

Policemen wife and daughter murder: यहां से शुरु हुआ विवाद

कोतवाली में ही पदस्थ प्रधान आरक्षक राधेश्याम सोनवानी की दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम में चौपाटी के पास ड्यूटी लगी थी। उससे किसी बात को लेकर चौपाटी के पास कुख्यात बदमाश कुलदीप साहू का विवाद हुआ था। इस दौरान उसने बिरयानी बनाने वाली कड़ाही का खौलता हुआ तेल प्रधान आरक्षक पर उड़ेल दिया था।
Policemen wife and daughter murder
Dead body
इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया था। उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर आरोपी को पकडऩे पुलिस लगी हुई थी। टीम में प्रधान आरक्षक तालिब शेख (Policemen wife and daughter murder) भी शामिल था। उसने रात में कुलदीप साहू को पकडऩे की कोशिश की तो उसने उसके ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया था।
यह भी पढ़ें

Breaking news: दो बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, पिता-पुत्री सहित 3 की मौत, पत्नी गंभीर

कुछ ही देर बाद पत्नी व बेटी की हत्या

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद ही बदमाश कुलदीप साहू रात में ही प्रधान आरक्षक तालिब शेख के किराए के मकान में ग्राम महगवां पहुंचा और प्रथम मंजिल पर स्थित घर का दरवाजा तोडक़र घुसा।
Policemen wife and daughter murder
Policemen wife and daughter
यहां उसने चाकू व तलवार ने पत्नी व बेटी की नृशंस हत्या(Policemen wife and daughter murder) कर दी और दोनों की लाश अपनी चारपहिया गाड़ी में डालकर शव को ग्राम पीढ़ा में फेंक दिया।
यह भी पढ़ें

Drunken Excise constables: नशे में लडख़ड़ाते नजर आए आबकारी विभाग के आरक्षक-प्रधान आरक्षक, वीडियो वायरल

नगर बंद, आरोपी के खिलाफ आक्रोश

इस घटना सूरजपुर नगर में आक्रोश फैल गया है। नगरवासियों ने नगर बंद कर प्रदर्शन शुरु किया है। उनका कहना है कि जब पुलिस का परिवार ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी?
घटना से आक्रोशित शहरवासी ने संदिग्ध आरोपी (Policemen wife and daughter murder) कुलदीप साहू के घर की घेराबंदी कर ली है। बताया जा रहा है कि लोग घर को तोडफ़ोड़ के मूड में हैं।
Policemen wife and daughter murder
SSP MR Ahire

एसएसपी का ये कहना

इस संबंध में एसएसपी एमआर आहिरे का कहना है कि यह पुलिस परिवार पर सीधा हमला है। ऐसी आतंकी गतिविधियां हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। जल्द ही आरोपी (Policemen wife and daughter murder) को गिरफ्तार कर लेंगे।
उन्होंने कहा कि रात में आरोपी की खोजबीन के दौरान संदिग्ध कार का उन्होंने पीछा किया था, इस दौरान कार के टायर पर पुलिस ने फायर भी किया था। लेकिन वे उसे पकड़ नहीं पाए। पुलिस ने कार को जिले के ही एक स्थान से बरामद किया है, जिसमें खून के छींटे लगे हुए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Surajpur / Policemen wife and daughter murder: कुख्यात बदमाश ने की प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की नृशंस हत्या, सडक़ किनारे फेंकी लाश, नगर बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.