दरअसल आरोपी ने पुलिस से कहा कि साहब मेरे खिलाफ ऐसी कार्रवाई कीजिए कि जमानत न हो, कम से कम जेल में समय से खाना तो मिलेगा। बाद में पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि ३१ मार्च को सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थानांतर्गत ग्राम केशवनगर निवासी रामदुलार सोनी की पल्सर बाइक क्रमांक सीजी 15सीएफ 336 व इसी दिन तलवापारा निवासी राज किशोर की टीव्हीएस अपाचे बाइक क्रमांक सीजी 15 सी जेड 1965 अज्ञात चोर ने पार कर दी थी। इस मामले में अपराध दर्ज कर बिश्रामपुर पुलिस जांच में जुटी थी।
इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों बाइक हर्राटिकरा निवासी 22 वर्षीय रामेश्वर दास पिता सखादास ने चोरी की है। इस पर पुलिस ने शुक्रवार को घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। जैसे ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, उसने ऐसी बात बोली जिसे सुनकर पुलिसकर्मी अपनी हंसी नहीं रोक सके।
आरोपी ने कहा कि साहब मुझे गिरफ्तार तो कर रहे हैं लेकिन ऐसी कार्रवाई करें कि मेरी जमानत हो, कम से कम जेल में समय पर खाना तो मिलेगा। पुलिस ने उसके पास से चोरी की दोनों बाइक बरामद कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक उमेश सिंह, प्रधान आरक्षक, शिव कुमार सारथी, अविनाश सिंह, आरक्षक ताराचंद यादव, शिव राजवाड़े व अखिलेश पाण्डेय शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी कई चोरी की घटना में शामिल रहा है। गौरतलब है कि सूरजपुर जिले में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं।