सुरजपुर

Video: ये कैसा न्याय? संपूर्ण लॉकडाउन में यहां जनता पर बरसे डंडे, कांग्रेसी-भाजपाइयों को नियम तोडऩे की छूट

Police beaten in lockdown: संपूर्ण लॉकडाउन में आम जनता पर सख्ती व राजनीतिक दलों (Political parties) को कार्यक्रम की अनुमति पर उठे कई सवाल, जिले के आला अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस (Surajpur Police) ने लोगों पर बरसाए डंडे, कराई उठक-बैठक, शनिवार को संपूर्ण लॉकडाउन (Total lockdown) के बीच कांग्रेस ने फिजिकल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते किया दवा किट का वितरण तो भाजपा ने किया धरना प्रदर्शन

सुरजपुरMay 22, 2021 / 10:45 pm

rampravesh vishwakarma

Police beaten young man and leaders violation lockdown rules

सूरजपुर. सूरजपुर प्रशासन व पुलिस का कोरोना काल में ये कैसा न्याय है? आम जनता के बाहर निकलने पर पर जहां डंडे बरसाए (Police beaten) जा रहे हैं, उठक-बैठक कराया जा रहा है, वहीं संपूर्ण लॉकडाउन के दिन कांग्रेसियों व भाजपाइयों को पूरी छूट दी जा रही है।
कांग्रेसियों ने शनिवार को संपूर्ण लॉकडाउन में जहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए कोरोना दवा किट का वितरण किया, वहीं भाजपाइयों ने टूल किट विवाद में थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कि पिछले 5 दिन में सूरजपुर जिले में कोरोना (Covid-19) से 32 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 2 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में नेताओं को इतनी छूट प्रशासन-पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x81g0q6
सूरजपुर जिले में कोरोना कहर बरपा रही है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 5 दिन में यहां 32 लोगों की मौत (Death from corona) हो चुकी है। जबकि 8 हजार 154 लोगों की कोरोना जांच में 2 हजार 273 लोग पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिविटी रेट करीब 23 प्रतिशत रही।
इन 5 दिन अर्थात सोमवार से शुक्रवार तक औसतन हर दिन 455 व्यक्ति संक्रमित हुए। सूरजपुर प्रशासन द्वारा सप्ताह में 5 दिन कुछ छूट दी गई है, जबकि शनिवार व रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है। संपूर्ण लॉकडाउन के पहले दिन प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी सड़कों पर नियम का पालन कराने निकले। इस दौरान बेवजह घूम रहे लोगों को उठक-बैठक कराने के अलावा उन पर डंडे भी बरसाए गए।
IMAGE CREDIT: Beaten by police
इधर कांग्रेसियों द्वारा कोरोना से लोगों को बचाने शहर सहित जिलेभर में कोरोना दवा किट का वितरण किया जा रहा है। शनिवार को कांग्रेसियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए किट वितरण किया।
वहीं भाजपाइयों ने टूल किट विवाद मामले में थाने के सामने ही प्रदर्शन किया। ऐसे में सवाल यह उठता है कि कोरोना काल में आम जनता व नेताओं के लिए अलग-अलग नियम क्यों? सबके लिए एक ही नियम होना चाहिए, चाहे वह जनता हो या नेता।

सूरजपुर कलक्टर रणबीर शर्मा कोरोना पॉजिटिव, इधर 7 घंटे के भीतर 3 संक्रमितों की मौत


कांग्रेसियों ने स्टॉल लगाकर वितरित किए दवा किट
स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शुरु किए गए मदद अभियान के दूसरे दिन सूरजपुर जिला, ब्लॉक एवं शहर कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय के सामने स्टॉल लगाकर दवाई किट का वितरण किया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने बताया कि देश कोरोना से जूझ रहा है, ऐसे में संक्रमितों को बचाने उनके द्वारा पुण्य का कार्य किया जा रहा है। रविवार को वे लोगों के बीच सूखा राशन का वितरण करेंगे।
वितरण कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाड़े, ब्लॉक अध्यक्ष अश्विनी सिंह, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रामकृष्ण ओझा, एल्डरमैन मनोज डालमिया, शहर अध्यक्ष संजय डोसी, युकां जिलाध्यक्ष जफर हैदर, जेल संदर्शक मनोज अग्रवाल, ब्लॉक कोषाध्यक्ष हेमेंद्र गुप्ता, एआईसीसी मेंबर सुनील अग्रवाल, महामंत्री विष्णु कसेरा, पार्षद गैबीनाथ साहू, कुसुमलता राजवाड़े, विधायक प्रतिनिधि आकाश साहू, अनुराग डालमिया, पुनीत गुप्ता, रेहान हाशमी, राजपाल कसेरा, शांतू डोसी व दीपक दीवान उपस्थित रहे।

टूलकिट विवाद में भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन
इधर टूल किट विवाद में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह तथा भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पर एफआईआर दर्ज करने के विरोध में सूरजपुर के भाजपाइयों द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। शनिवार को भाजपाइयों ने सूरजपुर थाने के सामने सभी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर धरना दिया, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया।
BJP leaders
IMAGE CREDIT: Protest by BJP p leaders
धरना प्रदर्शन में पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा, जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े, जिला कोषाध्यक्ष थलेश्वर सवाहू व जिला मंत्री संदीप अग्रवाल शामिल हुए व प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। रामसेवक पैंकरा ने कहा कि कांग्रेस मोदी विरोध में देश के विरोध पर उतर आई है।
राष्ट्रीय नेताओं पर एफआईआर दर्ज किया जाना बेहद शर्मनाक है। बाबूलाल अग्रवाल सहित अन्य नेताओं ने भी प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। इससे पूर्व भाजपाइयों ने कार्यालय के समक्ष भीड़ जुटाकर धरना प्रदर्शन में शामिल होने वाले नेताओं को रवाना किया।

Hindi News / Surajpur / Video: ये कैसा न्याय? संपूर्ण लॉकडाउन में यहां जनता पर बरसे डंडे, कांग्रेसी-भाजपाइयों को नियम तोडऩे की छूट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.