सुरजपुर

बातचीत बंद करने से इतना नाराज था कि सो रहे पड़ोसी की कुल्हाड़ी मारकर की नृशंस हत्या

Murder: कुल्हाड़ी से सिर व चेहरे पर ताबड़तोड़ प्रहार कर ले ली जान, हत्या के बाद घर से दूर ले जाकर छिपा दी कुल्हाड़ी, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सुरजपुरNov 23, 2023 / 07:47 pm

rampravesh vishwakarma

Murder accused arrested

भटगांव. Murder: सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र निवासी एक युवक की 16 नवंबर की अलसुबह किसी ने हत्या कर दी थी। युवक के सिर व चेहरे पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई और पड़ोसी को हिरासत में लिया तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पूछताछ में उसने जो बात बताई, उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। उसने बताया कि मृतक से उसके अच्छे संबंध थे लेकिन उसने कुछ दिनों से बातचीत करना बंद कर दिया था। इसी बात को लेकर वह नाराज था। इसी बीच मौका पाकर उसने कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

16 नवंबर की अलसुबह भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनगरा के सारसतालपारा निवासी रामेश्वर राजवाड़े (32) की चीख-पुकार सुनकर उसका बड़ा भाई उमाशंकर घर पर पहुंचा। उसने देखा कि उसका शव पड़ा हुआ था। सिर व चेहरे पर धारदार हथियार से मारे जाने के निशान थे।
घटना की सूचना उमाशंकर ने तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरु की। इस दौरान पुलिस ने कई संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
इसी बीच पड़ोस में रहने वाले आलम साय पिता स्व. बिहारीसाय ने हत्या करने की बात स्वीकार की। पूछताछ में उसने बताया कि रामेश्वर से उसका अच्छे संबंध थे। दोनों एक दूसरे घर आना-जाना करते थे।
लेकिन पिछले कुछ दिनों से रामेश्वर उससे बात नहीं कर रहा था, कई बार बात करने का प्रयास करने पर भी जब आलम साय को सफलता नहीं मिली तो वह उसकी हत्या करने के लिए मौके का इंतजार करने लगा।

बस-कार में जबरदस्त भिड़ंत, युवक की मौत, माता-पिता व बहन गंभीर, छठ पूजा के बाद बिहार से रायपुर लौट रहा था परिवार


मौका मिलते ही की हत्या
16 नवम्बर को वह रामेश्वर के घर में घुसा तथा आंगन के रास्ते वह उसके कमरे में गया, जहां सोते हुए रामेश्वर को टांगी से 3-4 बार प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद टांगी को दूर ले जाकर छिपा दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने टांगी जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

एनएच पर 2 सडक़ हादसे में बाइक सवार भाई-बहन समेत 5 लोगों की मौत, शराब के नशे में था कार चालक


कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में निरीक्षक फर्दीनन्द कुजूर, उपनिरीक्षक अश्विनी पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक जीपी यादव, लालचंद कुजूर, प्रधान आरक्षक सुन्दरलाल, पूरनचंद राजवाड़े, करन सिंह नेताम, आरक्षक मनोज जायसवाल, विनोद प्रताप सिंह, संतोष जायसवाल, भोलाशंकर राजवाड़े, मोहम्मद नौशाद, प्रभाकर सिंह, महिला प्रधान आरक्षक सरिता कुजूर, महिला आरक्षक आशा लकड़ा, प्रीति, हेमा व सुनीला शामिल रहे।

Hindi News / Surajpur / बातचीत बंद करने से इतना नाराज था कि सो रहे पड़ोसी की कुल्हाड़ी मारकर की नृशंस हत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.