सूरजपुर जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ब्रम्हपुर के पटेलपारा निवासी सूरजदेव टेकाम पिता नार सिंह उम्र ४० वर्ष की कोई संतान नहीं है। 27 दिसंबर को इसके पड़ोस में रहने वाले घासीराम की पत्नी ने उसे नि:संतान होने की बात कहते हुए ताना मारा। इससे सूरजदेव आक्रोशित हो गया और फरसा से घासीराम पर वार(Murder case) कर दिया।
गंभीर चोट लगने से घासीराम की मौके पर मौत (Murder case) हो गई। घटना की सूचना पर प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची व जांच के बाद शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी सूरजदेव टेकाम को गिरफ्तार कर उसके पास से घटना में प्रयुक्त फरसा जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें