जिला मुख्यालय सूरजपुर के भैयाथान रोड स्थित सेंट्रल बैंक में लगभग 25 से ज्यादा उपभोक्ताओं की यह शिकायत थी कि उन्होने बैंक में रूपए जमा किए, पर उनके स्टेटमेंट में रुपए चढ़े ही नहीं। शाखा प्रबंधक से जब इस मामले की शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि आपलोगों ने रुपए निकाल लिए होंगे।
बैंक की ओर से संतुष्टि भरा जवाब नहीं मिलने पर खाताधारकों ने सूरजपुर कोतवाली में मामले की लिखित शिकायत की। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने बैंक प्रबंधन से जवाब मांगा तो हितग्राहियों से बैंक के नाम लिखित आवेदन देने को कहा गया।
यह बात जब खाताधारकों को पता चली तो उन्होंने बैंक प्रबंधन पर गबन के आरोप लगाते हुए बैंक में जमकर हंगामा मचाया। बताया जा रहा है कि करीब 2 दर्जन खाताधारकों के खाते से 40 लाख रुपए से अधिक गायब हैं।
यह भी पढ़ें महान-2 क्षेत्र में संचालित हो रहे कई अवैध ईंट-भट्ठे, खप रहा चोरी का कोयला, जिम्मेदार मौन
अन्य खाताधारक भी पहुंच रहे बैंक
खाते से रुपए गायब होने की खबर मिलने पर सेंट्रल बैंक के कई खाताधारक बैंक पहुंचकर स्टेटमेंट निकलवाया। इधर जिन हितग्राहियों के खाते से रुपए गायब हुए हैं, वे शिकायत आवेदन देने बैंक पहुंचे थे।
कर रहे हैं जांच
ग्राहकों की ओर से खाते में राशि जमा नहीं होने की शिकायत मिली है। खाते से लाखों रुपए गायब होने की शिकायत पर जांच की जा रही है। जांच के बाद प्रकरण का निराकरण हो पाएगा।
राजीव रंजन, शाखा प्रबंधक, सेंट्रल बैंक महगवां