सूरजपुर जिले के लटोरी पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत गंगापुर निवासी अक्षय कुमार पिता सुखलाल चेरवा जिस किशोरी से प्रेम करता था, उसने 3 दिन पूर्व किसी बात पर खुदकुशी (Love couple commits suicide) कर ली थी।
जब अक्षय को इस बात की जानकारी लगी तो वह भी परेशान रहने लगा। फिर मंगलवार की देर शाम घर से निकला और कुछ दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत बृजनगर के नाला के पास गया। यहां उसने आम पेड़ में फांसी (Commits suicide) लगाकर अपनी जान दे दी।
यह भी पढ़ें