सुरजपुर

Love couple commits suicide: प्रेमिका ने कर ली आत्महत्या, खबर मिलते ही प्रेमी ने भी फांसी लगाकर दे दी जान

Love couple commits suicide: 3 दिन पूर्व नाबालिग लडक़ी ने कर ली थी आत्महत्या, प्रेमी को यह बात पता चली तो दुखी रहने लगा, इसी बीच उसने भी लगा ली फांसी

सुरजपुरOct 02, 2024 / 07:37 pm

rampravesh vishwakarma

Demo pic

बिश्रामपुर. Love couple commits suicide: सूरजपुर जिला निवासी प्रेमी-प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली। दरअसल तीन दिन पूर्व एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली थी। यह बात जब उसके प्रेमी को मिली तो वह दुखी हो गया। इसी बीच उसने भी मंगलवार की देर शाम पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी (Love couple commits suicide) लगा ली। युवक की मौत से उसके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
सूरजपुर जिले के लटोरी पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत गंगापुर निवासी अक्षय कुमार पिता सुखलाल चेरवा जिस किशोरी से प्रेम करता था, उसने 3 दिन पूर्व किसी बात पर खुदकुशी (Love couple commits suicide) कर ली थी।
Latori police chowki
जब अक्षय को इस बात की जानकारी लगी तो वह भी परेशान रहने लगा। फिर मंगलवार की देर शाम घर से निकला और कुछ दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत बृजनगर के नाला के पास गया। यहां उसने आम पेड़ में फांसी (Commits suicide) लगाकर अपनी जान दे दी।
यह भी पढ़ें

Sandeep murder case: मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय का 48 करोड़ का टेंडर होगा निरस्त, काम भी बंद

Love couple commits suicide: सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

युवक द्वारा फांसी (Love couple commits suicide) लगा लिए जाने की सूचना बुधवार की सुबह लटोरी पुलिस को लगी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतरवाकर पीएम के लिए बिश्रामपुर अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात पुलिस ने शव उसके परिजन को सौंप दिया है। युवक की मौत से उसके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Surajpur / Love couple commits suicide: प्रेमिका ने कर ली आत्महत्या, खबर मिलते ही प्रेमी ने भी फांसी लगाकर दे दी जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.