गौरतलब है कि भटगांव के साप्ताहिक बाजार में लॉकडाउन के नियमों का लगातार उल्लंघन किए जाने की शिकायत मिल रही थी। सब्जी विक्रेता निर्धारित समय से अधिक तक दुकान लगा रहे थे। इस पर रविवार को सीएमओ निलेश केरकेट्टा पुलिसकर्मियों के साथ साप्ताहिक बाजार पहुंचे और सब्जी विक्रेताओं को लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करने की समझाइश देने लगे। इस पर कई दुकानदार अपना सामान समेटकर चले गए।
चालान काटने पर दोनों भाइयों ने फेंक दी सब्जियां
मैं बाजार में लॉकडाउन के नियमों को लेकर समझाइश दे रहा था। मैंने जब लॉकडाउन के उल्लंघन पर चालान काटा तो दोनों भाई सब्जी व फल खुद फेंक कर मुझ पर आरोप लगाने लगे। बाजार का समय सुबह 8 से 11 निर्धारित है, इसका लगातार उल्लंघन किया जा रहा था। मैंने मामले की शिकायत थाने में भी की है।
निलेश केरकेट्टा, सीएमओ, भटगांव
बलरामपुर जिले में लॉकडाउन की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Lockdown in Surajpur