सुरजपुर

लॉकडाउन का नियम तोड़ निर्माणाधीन मकान के पीछे 11 लोग खेल रहे थे जुआ, पुलिस पहुंची तो मच गया हडक़ंप

Lockdown crime: मुखबिर की सूचना पर एसपी ने थाना प्रभारी को कार्रवाई के दिए निर्देश, जुआरियों से 53 हजार से अधिक रुपए जब्त

सुरजपुरApr 06, 2020 / 06:43 pm

rampravesh vishwakarma

Gamblers arrested

सूरजपुर. लॉकडाउन (Lockdown crime) के बीच जुए के फड़ पर पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। सूरजपुर पुलिस ने गिरवरगंज स्थित निर्माणाधीन मकान के पीछे बांस झाड़ के नीचे जुआ खेल रहे 11 जुआरियों को पकड़ा। इनके पास व जुआ फड़ से 53 हजार 370 रुपए जब्त कर सभी के खिलाफ धारा 188, 34 भारतीय दण्ड संहिता, धारा 13 जुआ एक्ट व महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 के तहत कार्रवाई की गई है।

रविवार की शाम सूरजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा को मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ लोग गिरवरगंज स्थित निर्माणाधीन मकान के पीछे बांस झाड़ के नीचे जुआ खेल (Gambling) रहे है।

सूचना मिलते ही एसपी ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान लॉकडाउन की स्थिति में जुआ खेल रहे लोगों को एहतियात बरतते हुए पकडऩे के निर्देश थाना प्रभारी सूरजपुर को दिए। थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला पुलिस टीम के साथ गिरवरगंज पहुंचे। यहां उन्होंने देखा कि निर्माणाधीन मकान के पीछे 11 लोग जुआ खेल रहे हैं।
अचानक पुलिस को देख जुआरियों में हडक़ंप मच गया, इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास व फड़ से 53 हजार 370 रुपए जब्त किया है।

जुआरियों द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन की स्थिति में एकत्र होकर जुआ खेलने पर पुलिस ने इन सभी के विरूद्व धारा 188, 34, धारा 13 जुआ एक्ट व महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 के तहत कार्रवाई की है।

ये हैं पकड़े गए जुआरी
1. रामश्याम राजवाड़े पिता सुरेश राम उम्र 26 वर्ष ग्राम गिरवरगंज, थाना सूरजपुर
2. राजेश्वर राजवाड़े पिता कौशल प्रसाद उम्र 26 वर्ष, ग्राम पचिरा, थाना सूरजपुर
3. विजय राजवाड़े पिता पारसराम उम्र 23 वर्ष, ग्राम पचिरा, थाना सूरजपुर
4. लालमन राजवाड़े पिता रामदेव राजवाड़े उम्र 30 वर्ष, ग्राम गिरवरगंज, थाना सूरजपुर
5. सुनील कुमार पिता पारस राजवाड़े उम्र 30 वर्ष, ग्राम पचिरा, थाना सूरजपुर

6. शम्भू राजवाड़े पिता सीताराम उम्र 31 वर्ष, ग्राम गिरवरगंज, थाना सूरजपुर
7. रविप्रकाश उर्फ अभिषेक पिता बच्चालाल राजवाड़े उम्र 25 वर्ष, ग्राम गिरवरगंज, थाना सूरजपुर
8. शिवराज राजवाड़े पिता जगसाय उम्र 30 वर्ष, ग्राम पचिरा, थाना सूरजपुर
9. रामलाल पिता रामबत्तीस राजवाड़े उम्र 30 वर्ष, ग्राम पचिरा, थाना सूरजपुर
10. मनोज राजवाड़े पिता जवाहर लाल उम्र 24 वर्ष, ग्राम गिरवरगंज, थाना सूरजपुर
11. विजय सिंह पिता भवरलाल उम्र 28 वर्ष, ग्राम गणेशपुर, थाना रामानुजनगर

कार्रवाई में ये रहे शामिल
जुआरियों को पकडऩे में थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला, एसआई हिम्मत सिंह शेखावत, रश्मि सिंह, आरक्षक रामकुमार नायक, प्रेमसागर साहू, अजीत प्रताप सिंह, नूतन किशोर कनौजिया, दरशलाल देवांगन व विरेन्द्र सारथी सक्रिय रहे।

Hindi News / Surajpur / लॉकडाउन का नियम तोड़ निर्माणाधीन मकान के पीछे 11 लोग खेल रहे थे जुआ, पुलिस पहुंची तो मच गया हडक़ंप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.