इसका जायजा लेने प्रतापपुर पहुंचकर गली एवं विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान नायब तहसीलदार गरिमा ठाकुर, जनपद पंचायत सीईओ मो. निजामुद्दीन, पीओ प्रेमसाय पैकरा, पुलिस अमला व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें लॉकडाउन में मेडिकल दुकान खोलने की है छूट लेकिन संचालक ने कर दी ये गलती, दुकान सील
कलक्टर ने दुकानों एवं विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शू सेंटर पहुंचे तो खुला मिला तथा दुकानदार बिना मास्क पहने पाया गया। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चालान काटा गया।
कलक्टर ने दुकानदार एवं ग्राहकों को मास्क अनिवार्य रुप से पहनने एवं लॉकडाउन के दौरान गाइडलाइन नियमों का सख्ती से पालन करने समझाइश दी। उन्होंने कोरोना संक्रमण को बढ़ते देख वन विभाग के इको सेंटर का भी निरीक्षण किया तथा वन विभाग के अधिकारियों को क्वारेन्टाइन सेंटर बनाने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिए।
कलक्टरने सभी अधिकारियों को अनावश्यक घूमने-फिरने वालों पर एवं दुकान खोलने वालों पर निगरानी रखते हुए लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कराने निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने चेकपोस्ट का लिया जायजा
इधर बुधवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा (Surajpur SP) ने थाना सूरजपुर, रामानुजनगर, तारा व विश्रामपुर के बनाए गए चेक पोस्ट का भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होंने चेक पोस्ट में तैनात जवानों को संक्रमण से सुरक्षित रहते हुए मुस्तैदी से ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने जवानों का कुशलक्षेम जाना और उनका मनोबल बढ़ाया।
पुलिस अधीक्षक ने चेकपोस्ट का लिया जायजा
इधर बुधवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा (Surajpur SP) ने थाना सूरजपुर, रामानुजनगर, तारा व विश्रामपुर के बनाए गए चेक पोस्ट का भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होंने चेक पोस्ट में तैनात जवानों को संक्रमण से सुरक्षित रहते हुए मुस्तैदी से ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने जवानों का कुशलक्षेम जाना और उनका मनोबल बढ़ाया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, थाना प्रभारी रामानुजनगर गोपाल धुर्वे, थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर, एएसआई संजय सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें कोरोना नियम का पालन कराने सड़क पर उतरे कलक्टर, उल्लंघन पर इन 11 दुकानों को किया सील
सीमाओं को किया गया है सील
पुलिस प्रशासन की ओर से जिले के चारों ओर की सीमाओं को सील कर दिया गया है, चेक पोस्ट स्थापित कर पुलिस प्रशासन की टीम मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही है, लगातार निगरानी बनी हुई है। यहां तैनात पुलिस जवानों ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मेडिकल इमरजेंसी एवं जरूरी सेवा से जुड़े वाहनों को ही जाने दिया।