scriptभीषण हादसा: दुल्हन को लेने जा रही तेज रफ्तार पिकअप खेत में पलटी, 3 महिला समेत 4 की मौत, 13 महिलाएं गंभीर | Huge road accident: 4 death including 3 women in pickup accident | Patrika News
सुरजपुर

भीषण हादसा: दुल्हन को लेने जा रही तेज रफ्तार पिकअप खेत में पलटी, 3 महिला समेत 4 की मौत, 13 महिलाएं गंभीर

Huge Road Accident: शादी की चौथी लेने महिलाओं को भरकर जा रही थी पिकअप, सिर में गंभीर चोट आने के बाद अस्पताल में कराया गया है भर्ती, शादी (Marriage) वाले घर में पसरा मातम, ड्राइवर तेज रफ्तार में चला रहा था पिकअप, प्रेमनगर के देवीधाम चिन्ड्रा बाबा मोड़ के पास की घटना

सुरजपुरFeb 25, 2022 / 08:55 pm

rampravesh vishwakarma

Huge road accident

Pickup accident

सूरजपुर. Huge Road Accident: शादी की चौथी लेने (दुल्हन को ससुराल से लाने) जा रही महिलाओं से भरी तेज रफ्तार पिकअप शुक्रवार की दोपहर खेत में पलट गई। हादसे में 3 महिला समेत 1 पुरुष मौत हो गई। वहीं 24 घायलों में 13 महिलाओं की हालत गंभीर (Serious) बताई जा रही है। सभी का इलाज जिला अस्पताल सूरजपुर में जारी है। सड़क दुर्घटना की खबर सुनकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना। अन्य घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे में 4 लोगों की मौत से शादी वाले घर में मातम पसर गया है।

सूरजपुर जिले के प्रेमनगर नगर पंचायत क्षेत्र के बस्ती के टिकरापारा निवासी आदिवासी परिवार में शादी के कार्यक्रम के बाद शुक्रवार को 28 लोग पिकअप में सवार होकर चौथी लेने (दुल्हन को ससुराल से लाने) शिवपुर जा रहे थे। रास्ते में प्रेमनगर के देवीधाम चिन्ड्रा बाबा के पास मोड़ पर पिकअप अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई।
हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना में एक महिला 55 वर्षीय लीलावती सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं २7 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरएस सिंह, पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से 13 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
यहां उपचार के दौरान 37 वर्षीय मानती सिंह, 47 वर्षीय देवान व ३७ वर्षीय इंदु कुमारी की भी मौत हो गई। सड़क हादसे की सूचना मिलते जिला अस्पताल में विधायक खेलसाय सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, भाजपा नेता कौशल सिंह, संदीप अग्रवाल, नरेश राजवाड़े, राजू सिंह, सिविल सर्जन शशि तिर्की सहित अन्य पहुंचे।
उन्होंने घायलों का हाल-चाल जाना। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरएस सिंह ने बताया कि घायलों का इलाज (Treatment) किया जा रहा है। बाकी खतरे से बाहर हैं, सभी का ध्यान रखा जा रहा है, एक मरीज को ऑक्सीजन लगाया गया है।

शादी पार्टी से लौट रहे बाइक सवार 4 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, एक साथ उठी अर्थी


ये हैं गंभीर रूप से घायल
पिकअप पलटने से गंभीर रूप से घायलों में सोमारो बाई, एतवारो बाई, बुधो बाई, बरहीहा, सुंदर, उजियार, सनमेत, राजकुमारी, फुलमेत, कमला, जानकी सहित अन्य का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है। 3 मरीजों का इलाज प्रेमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।

Hindi News / Surajpur / भीषण हादसा: दुल्हन को लेने जा रही तेज रफ्तार पिकअप खेत में पलटी, 3 महिला समेत 4 की मौत, 13 महिलाएं गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो