सूरजपुर रिंग रोड स्थित परशुराम मंदिर के पास घर के बाहर मंगलवार की रात करीब 8 बजे राम बाई नामक महिला अपने 2 बच्चों के साथ खाट पर बैठी थी। इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार में कार क्रमांक सीजी 29 एसी-9118 आई और महिला को टक्कर मारते हुए घर में घुसकर पलट गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राम बाई और कार चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला के 2 बच्चे व कार में सवार अन्य 4 लोग घायल हो गए। आस-पास के लोगों द्वारा घायल दोनों बच्चों व कार के भीतर से घायलों को निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।