सुरजपुर

Helmet saved life: एसएसपी की सख्ती के बाद नगर सेना के जवान ने पहन रखा था हेलमेट, कार की टक्कर से बच गई जान

Helmet saved life: सडक़ सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ करते समय एसएसपी ने पुलिस जवानों को बाइक चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने के दिए थे निर्देश

सुरजपुरJan 05, 2025 / 09:08 pm

rampravesh vishwakarma

Helmet saved life of Home guard jawans

सूरजपुर। एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर सडक़ सुरक्षा माह के तहत जिले के थाना-चौकी की पुलिस व्यापक स्तर पर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ ही बाइक चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाने की समझाइश दे रही है। पुलिस का यह अभियान उस समय सार्थक साबित हुआ, जब शनिवार की रात अंबिकापुर-बिलासपुर हाइवे पर घटित सडक़ दुर्घटना में हेलमेट (Helmet saved life) पहने बाइक चालक नगर सैनिक की जान बच गई।
एसएसपी के निर्देश पर जिले की पुलिस लगातार सजगता से वाहन चेकिंग कर रही है। वहीं बाइक चालकों को स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है। इसी बीच शनिवार की रात नगर सैनिक मृत्युजंय पांडेय अपनी बाइक में सूरजपुर से विश्रामपुर जा रहा था, उसने हेलमेट (Helmet saved life) पहना था।
इसी दौरान एनएच पर केशवनगर के पास विश्रामपुर से तेज रफ्तार में सूरजपुर जा रही कार की तेज टक्कर लगने से बाइक सवार जवान नगर सैनिक गिर गया। हेलमेट पहने होने के कारण उसके सिर में चोट नहीं लगी और वह गंभीर हादसे का शिकार होने से बच (Helmet saved life) गया।
यह भी पढ़ें

Big incident: बैलून से खेल रहे थे 2 मासूम भाई, अचानक एक ने निगल लिया, बेहोश होकर गिरा और हो गई मौत

Helmet saved life: कार चालक ने पहुंचाया अस्पताल

बाइक में टक्कर लगने के बाद कार चालक ने नगर सैनिक को उपचार के लिए अम्बिकापुर अस्पताल में पहुंचाया, यहां उसका उपचार जारी है। कई मौकों पर देखा जाता है कि बड़े वाहन चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो जाते हैं, लेकिन इस मामले में कार चालक ने संवेदनशीलता (Helmet saved life) का परिचय दिया।

Hindi News / Surajpur / Helmet saved life: एसएसपी की सख्ती के बाद नगर सेना के जवान ने पहन रखा था हेलमेट, कार की टक्कर से बच गई जान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.