ग्राम ऊंचडीह स्थित विराट साल्वेंट प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में भारी मात्रा में पशु चारा का भंडारण किया गया था। गोदाम में आग लगने की सूचना मंगलवार की रात 2 बजे बसदेई पुलिस द्वारा गोदाम मालिक अशोक अग्रवाल को दी गई। सूचना मिलते ही गोदाम मालिक व गोदाम में कारोबार संचालन करने वाले विशाल सॉल्वेंट के आशीष मित्तल वहां पहुंचे। इस दौरान गोदाम के अंदर भीषण आग लग चुकी थी।
आग की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ नगर सेना के जवान तथा जिले के अलावा एसईसीएल एवं सरगुजा जिले की 5 दमकल वाहन अग्निशमन दल की टीम के साथ मौके पर पहुंची। अग्निशमन दल की टीम करीब 18 घंटे से आग को नियंत्रित करने मशक्कत कर रही है।
2 जेसीबी मशीनों के जरिए गोदाम की दीवार को तोडक़र आग बुझाने का प्रयास जारी है। नगर सेना के कमांडेंट एवं जिला अग्निशमन अधिकारी संजय गुप्ता एवं फायरमैन विकास शुक्ला के नेतृत्व में पूरी टीम आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश में जुटी है।
बुधवार की दोपहर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने एसडीएम रवि सिंह व तहसीलदार वर्षा बंसल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। बुधवार की रात 8 बजे तक रेस्क्यू का काम जारी था।
प्रशासन से जांच की मांग
आग लगने की घटना को लेकर गोदाम संचालक आशीष मित्तल ने लाखों रुपए का पशु चारा जलकर स्वाहा होने की बात बताई है। इधर ग्रामीणों का कहना है कि उक्त गोदाम से लगा गैस गोदाम भी है। यदि आग की लपटें वहां तक पहुंच गईं तो स्थिति भयावह हो जाएगी। ग्रामीणों ने दोनों गोदाम के दस्तावेजों एवं भंडारण क्षमता की जांच की मांग जिला प्रशासन से की है।
झुलसा अग्निशमन दल का कर्मचारी
आग को नियंत्रित करने की जा रही कोशिश के बीच करंट की चपेट में आने से नगर सेना का जवान उज्जैन सिंह झुलस गया। उसे तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। सूत्रों की मानें तो गोदाम में अग्निशमन यंत्र का अभाव प्रशासनिक उदासीनता को इंगित करता है।