सूरजपुर जिले के जयनगर वन परिक्षेत्र सहायक धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत कोलडीहा के सरपंच पति सुमित केरकेट्टा द्वारा फर्जी तरीके से वन अधिकार पत्र प्राप्त कर लिया गया था।
इसी वन अधिकार पत्र के आधार पर गुरुवार रात वन भूमि पर अवैध कब्जा (Encroachment on forest land) किए जाने के उद्देश्य से जोताई व खुदाई कार्य कराया जा रहा था। इस पर रेंजर उमेश कुमार वस्त्रकार की उपस्थिति में टीम ने दबिश देकर जोताई-खुदाई कर रहे 2 ट्रैक्टर को जब्त किया है।
दोनों वाहन के स्वामी क्रमश: सरपंच पति सुमित केरकेट्टा पिता मंगलु राम उरांव निवासी कोलडीहा व धरमसाय केरकेट्टा पिता धुरसाय केरकेट्टा निवासी कोलडीहा हैं। मामले में दोनों वाहनों को जब्त (Encroachment on forest land) कर भारतीय वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें
Gang rape with minor girl: सहेलियों के साथ झरना गई किशोरी से गैंगरेप, तीसरा युवक दे रहा था पहरा, नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार फर्जी तरीके से बनवाया गया था वन अधिकार पत्र
बताया जा रहा है कि कोलडिहा सरपंच पति सुमित केरकेट्टा द्वारा फर्जी तरीके से वन अधिकार पत्र (Encroachment on forest land) प्राप्त किया गया है। ग्रामीणों द्वारा आपत्ति दर्ज कराए जाने पर सरपंच पति द्वारा लोगों के साथ दुव्र्यवहार किया जाता है। यह भी पढ़ें