Encroachment on forest land: वन भूमि पर कब्जा कर सरपंच पति करा रहा था जोताई, फ्रॉड कर बनवा लिया था वन अधिकार पत्र
Encroachment on forest land: शिकायत पर ग्रामीणों के साथ करता था दुव्र्यवहार, जोताई कार्य में लगे 2 ट्रैक्टरों को वन विभाग की टीम ने किया जब्त, वन अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई
बिश्रामपुर. Encroachment on forest land: सरपंच पति द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वन अधिकार पत्र प्राप्त कर लिया गया था। इसके बाद वह वन भूमि पर अवैध कब्जा (Encroachment on forest land) कर ट्रैक्टर से जोताई करा रहा था। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जोताई के काम में लगे 2 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। इस मामले में वन विभाग द्वारा आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
सूरजपुर जिले के जयनगर वन परिक्षेत्र सहायक धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत कोलडीहा के सरपंच पति सुमित केरकेट्टा द्वारा फर्जी तरीके से वन अधिकार पत्र प्राप्त कर लिया गया था।
इसी वन अधिकार पत्र के आधार पर गुरुवार रात वन भूमि पर अवैध कब्जा (Encroachment on forest land) किए जाने के उद्देश्य से जोताई व खुदाई कार्य कराया जा रहा था। इस पर रेंजर उमेश कुमार वस्त्रकार की उपस्थिति में टीम ने दबिश देकर जोताई-खुदाई कर रहे 2 ट्रैक्टर को जब्त किया है।
दोनों वाहन के स्वामी क्रमश: सरपंच पति सुमित केरकेट्टा पिता मंगलु राम उरांव निवासी कोलडीहा व धरमसाय केरकेट्टा पिता धुरसाय केरकेट्टा निवासी कोलडीहा हैं। मामले में दोनों वाहनों को जब्त (Encroachment on forest land) कर भारतीय वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
बताया जा रहा है कि कोलडिहा सरपंच पति सुमित केरकेट्टा द्वारा फर्जी तरीके से वन अधिकार पत्र (Encroachment on forest land) प्राप्त किया गया है। ग्रामीणों द्वारा आपत्ति दर्ज कराए जाने पर सरपंच पति द्वारा लोगों के साथ दुव्र्यवहार किया जाता है।
कार्रवाई में उडऩदस्ता प्रभारी सूरजपुर वनमण्डल शैलेष कुमार गुप्ता, परिक्षेत्र सहायक जयनगर धीरेन्द्र कुमार सिंह, परिक्षेत्र सहायक कसकेला मनोज जायसवाल, वनपाल कांता मिंज, वन रक्षक राजकुमार राजवाड़े, संदीप कुमार कुजूर, महेन्द्र प्रसाद, अजय राजवाड़े सहित अन्य वन कर्मी शामिल रहे।
Hindi News / Surajpur / Encroachment on forest land: वन भूमि पर कब्जा कर सरपंच पति करा रहा था जोताई, फ्रॉड कर बनवा लिया था वन अधिकार पत्र