मंगलवार की रात करीब 10 बजे गांव में घुसे दंतैल हाथी ने जमकर उत्पात (Elephants hovoc) मचाया। हाथी ने ग्राम बोझा के सत्तासरई में सब्जी की बाड़ी को जहां रौंद दिया, वहीं ब्राह्मण मोहल्ले में पहुंचकर बन्टेश्वर मिश्रा पिता रामजग मिश्रा के घर को ढहा दिया।
इसके बाद हाथी ने विजय मिश्रा पिता सुखशेखर मिश्रा, धरमजीत मिश्रा का अहाता, प्रकाश मिश्रा पिता बचनू मिश्रा के घर की दीवार को भी ढहा (Elephants hovoc) दिया। घर की दीवार गिरने से भीतर रहे सामान को नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें