गौरतलब है कि सूरजपुर जिले के करंजी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सुदामानगर निवासी 21 वर्षीय कलेश्वर पिता चुलू राम कंवर अपने साले भैयाथान क्षेत्र के ग्राम पंचायत सत्यनगर निवासी 20 वर्षीय जयप्रकाश पिता बोधन कंवर के साथ पर्यटन स्थल केनापारा में बोटिंग कर रहा था।
तभी शाम करीब पौने 4 बजे जयप्रकाश अचानक बोटिंग करते समय सेफ्टी जैकेट को खोलकर क्वारी में कूद गया। यह देख उसे बचाने जीजा कलेश्वर भी कूद गया था। इसी तरह रेलवे स्टेशन विश्रामपुर निवासी 21 वर्षीय संजय कुमार यादव पिता बाबूलाल भी बोटिंग के दौरान अचानक क्वारी में कूद गया।
इस पर जयनगर पुलिस व बोटिंग कर्मचारी की सूझबूझ से काफी मशक्कत के बाद तत्काल संजय कुमार यादव व कलेश्वर कंवर को तो क्वारी से निकालकर सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन जयप्रकाश कंवर क्वारी के गहराई में चले जाने से डूब गया था। सूरजपुर बाढ़ बचाव व अंबिकापुर की एसडीआरएफ की टीम द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन देर रात तक सफलता नहीं मिली थी।
दूसरे दिन मिला शव
मंगलवार की सुबह रेस्क्यू टीम ने जयनगर पुलिस के नेतृत्व में पुन: मौके पर पहुंचकर क्वारी में तलाश शुरू की। इसी बीच सुबह करीब पौने 8 बजे युवक जयप्रकाश कंवर के शव को झग्गर की मदद से क्वारी से निकाला गया।
मौके पर जयनगर थाना प्रभारी शिव कुमार खूंटे, सहायक उपनिरीक्षक वरुण तिवारी, आरक्षक विकास मिश्र, रमेश कसेरा, नगर सैनिक मुजाहिद, सूरजपुर बाढ़ बचाव टीम, एसडीआरएफ अंबिकापुर टीम सक्रिय रही।