13 अक्टूबर की रात नगर के बाजारपारा निवासी जिलाबदर कुख्यात अपराधी कुलदीप साहू ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी व 12 वर्षीय बेटी की हत्या (Double murder case) कर कर दी थी। इसके बाद फरार हो गया था। वारदात को अंजाम देने से पूर्व उसने आरक्षक घनश्याम सोनी पर खौलता हुआ तेल उड़ेल दिया था।
जब पुलिस उसे पकडऩे लगी तो उसने साथियों के साथ थाने के सामने जाकर पुलिस को चुनौती दी थी तथा उनपर कार चढ़ाने का प्रयास किया था। जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो चकमा देकर उसने कार बदल ली थी। पीछा करने के दौरान उसके साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की थी।
पुलिस ने हत्याकांड (Double murder case) के दूसरे ही दिन 15 अक्टूबर को मुख्य आरोपी कुलदीप साहू, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी उर्फ सीके समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
Double murder case: संयुक्त पुलिस परिवार ने किया प्रदर्शन
डबर मर्डर (Double murder case) के विरोध में संयुक्त पुलिस परिवार ने 20 अक्टूबर को नगर में प्रदर्शन करने की सूचना प्रशासन व पुलिस को दी थी। इसी कड़ी में संयुक्त पुलिस परिवार के संयोजक उज्जवल दीवान के आह्वान पर रविवार को कोतवाली के सामने स्थित पुराने बस स्टैंड परिसर में लोग जुटे थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के साथ उनका पर कतरने की आवश्यकता है। इसके बाद उन्होंने दोहरा हत्याकांड (Double murder case) के पांचों आरोपियों को प्रतीकात्मक रूप से फांसी देकर उनका पुतला दहन किया।
फिर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रकरण चलाने तथा 15 दिन के भीतर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।
यह भी पढ़ें
Custodial death case: बैरक के टॉयलेट से 10 घंटे बाद फांसी से युवक का उतारा गया शव, यहां पहली बार शाम को हुआ पीएम
मृत बेटी के नाम से बनाएंगे ऑक्सीजन पार्क
संयुक्त पुलिस परिवार के विरोध प्रदर्शन में सूरजपुर नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल भी शामिल हुए। उन्होंने भी आरोपियों को फांसी (Double murder case) देने की मांग करते हुए कहा कि आरोपी कुलदीप के अवैध घर को गिराने के लिए नगर पालिका तैयार है। प्रशासन का साथ मिले तो प्रशासन और नगर पालिका उसके अवैध घर को ढहा देगी। उक्त स्थान पर मासूम बच्ची के नाम से ऑक्सीजन पार्क बना देंगे। उन्होंने ऑक्सीजन पार्क के लिए अपनी तरफ़ से 10 लाख और उनके समर्थित सभी पार्षदों की तरफ से 1-1 लाख रुपए देने की बात कही।
यह भी पढ़ें
Policemen caught dancer arm: ऑर्केस्ट्रा में प्रधान आरक्षक ने डांसर युवती की पकड़ी बांह, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मुख्य आरोपी से फिर हो रही पूछताछ
दोहरा हत्याकांड (Double murder case) के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को पुलिस ने दोबारा रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस उससे उस पिस्टल के संबंध में पूछताछ कर रही है जिससे उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी। वहीं अन्य आरोपियों के शामिल होने के संबंध में भी पूछताछ जारी है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी कुलदीप के साले ग्राम खडग़वां निवासी नीलकेश्वर साहू पिता कन्हैयालाल साहू 26 वर्ष को भी साक्ष्य छिपाने में सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।