scriptDouble murder case: कुख्यात अपराधी कुलदीप साहू समेत 6 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश | Double murder case: Charge sheet presented in court in double murder case | Patrika News
सुरजपुर

Double murder case: कुख्यात अपराधी कुलदीप साहू समेत 6 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश

Double murder case: प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की हत्या का मामला, आरक्षक पर फेंका था खौलता हुआ तेल, पुलिस ने न्यायालय में चार्जशीट की पेश

सुरजपुरDec 10, 2024 / 08:07 pm

rampravesh vishwakarma

सूरजपुर। 2 महीने पूर्व सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक की पत्नी-बेटी की हत्या (Double murder case) के मामले में पुलिस ने 10 दिसंबर को कुलदीप साहू सहित 6 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। इसके अलावा कुलदीप साहू द्वारा आरक्षक पर खौलता तेल फेंक कर जानलेवा हमला करने, पुलिस बल पर वाहन चढ़ाकर कुचलने का प्रयास तथा भागते समय पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने के प्रकरणों की जांच अभी जारी है।
13 अक्टूबर को सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ तालिब शेख के महगवां स्थित किराए के मकान में घुसकर पत्नी व बेटी की हत्या (Double murder case) करने के बाद शवों को बाहर फेंक दिया गया था।
Double murder case
Head constable with his wife and daughter
इस मामले में पुलिस ने धारा 137(2), 138, 140(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर कुख्यात बदमाश कुलदीप साहू पिता अशोक साहू 25 वर्ष निवासी पुराना बाजारपारा सूरजपुर, चन्द्रकांत चौधरी उर्फ सीके पिता शिवप्रसाद चौधरी 28 वर्ष निवासी नेवरा, फूल सिंह उर्फ रिन्कू सिंह 28 वर्ष निवासी पुराना बाजारपारा सूरजपुर व आर्यन विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी पिता संजय विश्वकर्मा 20 वर्ष निवासी पुराना बाजारपारा सूरजपुर को गिरफ्तार किया था।
आरोपियों ने प्रधान आरक्षक द्वारा कर्तव्य निर्वहन में की गई कार्रवाई एवं कुलदीप साहू के भाई संदीप साहू की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका होने से रंजिशवश उक्त वारदात (Double murder case) को अंजाम दिया था।
साथ ही इस आपराधिक षडयंत्र में सहयोग करने वाले कुलदीप साहू के साले नीलकेश्वर साहू पिता कन्हैयालाल साहू 26 वर्ष निवासी खडग़वां चौकी बसदेई व रिश्तेदार सूरज साहू पिता स्व. गजराज साहू 25 वर्ष निवासी करवां को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इस दोहरे हत्याकांड (Double murder case) की विवेचना पूरी होने के बाद पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है।
यह भी पढ़ें

Illegal spirit seized: झारखंड से आ रही बोलेरो में भरा था 560 लीटर अवैध स्प्रिट, बॉर्डर पर पुलिस ने पकड़ा, कीमत है 11.20 लाख

Double murder case: इन प्रकरणों की जांच जारी

पुलिस ने बताया कि आरोपी कुलदीप साहू द्वारा कोतवाली में ही पदस्थ आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर 13 अक्टूबर को खौलता तेल फेंक कर जानलेवा हमला (Double murder case) किया गया था। इसके अलावा इसी दिन उसने पुलिसकर्मियों पर वाहन चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया था।
Double murder case
Accused Kuldeep Sahu
फिर भागते समय ग्राम करवां मुख्य मार्ग पर पीछा करने पर पुलिस पार्टी पर फायरिंग भी की गई थी। इन तीनों प्रकरण में अलग-अलग अपराध दर्ज किया गया था, जिसकी विवेचना की जा रही है।
यह भी पढ़ें

Police trap: राजस्थान में वेश बदलकर पुलिसकर्मी बने कंबल विक्रेता और ठेला चालक, तब पकड़े गए चिटफंड के 4 डायरेक्टर

हिस्ट्रीशीटर बदमाश है कुलदीप साहू

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी (Double murder case) कुलदीप साहू हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। इसके विरूद्ध थाना सूरजपुर में 20 अपराध पूर्व के पंजीबद्ध हंै। इनमें 1 छेड़छाड़ का मामला, 1 लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट करना, 1 अपहरण, 9 मारपीट, 1 नकबजनी, 2 चोरी, 1 डकैती, 1 आम्र्स एक्ट, 1 लूट, 1 बलवा तथा 1 विद्युत अधिनियम के मामले पंजीबद्ध हैं।
इनमें मुख्य आरोपी चालान हो चुका है, इसके अलावा कई प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां भी हुई हंै। घटना दिनांक 13 अक्टूबर के पश्चात् इसके विरूद्ध 4 गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी कुलदीप साहू के खिलाफ पूर्व में जिला बदर की भी कार्रवाई हुई है।
वहीं चंद्रकांत चौधरी (Double murder case) के विरूद्ध पूर्व में 1 मारपीट और 1 प्रकरण शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर गाली-गलौज व मारपीट करने तथा फूल सिंह उर्फ रिंकू के विरूद्ध 1 छेड़छाड़ का मामला पंजीबद्ध हुआ था जिसमें चालान किया गया था।

Hindi News / Surajpur / Double murder case: कुख्यात अपराधी कुलदीप साहू समेत 6 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश

ट्रेंडिंग वीडियो