पिछले एक सप्ताह से संगठित चोर गिरोह उक्त मार्ग पर पेट्रोल टंकी एवं मार्ग पर ट्रकों व अन्य वाहनों से डीजल एवं पेट्रोल की चोरी को अंजाम दे रहा है। इस चोर गिरोह का हौसला इतना बुलंद है कि वह हर दिन कभी स्कॉर्पियो से तो कभी बोलेरो से 5-7 की संख्या में हथियारबंद होकर बेखौफ घटनाओं को अंजाम दे रहा है।
एसपी व आईजी से भी कर चुके हैं शिकायत
उल्लेखनीय है कि पेट्रोल पंप (Petrol pump) मालिक कई बार पुलिस से उक्त आशय की शिकायत कर चुके हैं बावजूद इसके कार्यवाही ना होने पर एसपी व आईजी से इसकी शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस के साथ साठगांठ के चर्चे
सूत्र बताते हैं कि चोर गिरोह का स्थानीय पुलिस के साथ अच्छी खासी सांठगांठ है। वही सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी अनुसार उक्त संगठित चोर गिरोह (Thieves gang) स्थानीय है। जो आए दिन पेट्रोल पंपों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रकों से डीजल एवं अन्य वाहनों से पेट्रोल की चोरी को अंजाम दे रहा है।