सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महावीरपुर में बायपास रेलवे लाइन के पास शुक्रवार की शाम 35 वर्षीय छेरतू राम राठिया व उसकी पत्नी पुनु बाई पटरी के समीप बैठे हुए थे। तभी शहडोल-अंबिकापुर ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पति छेरतू गंभीर रूप से घायल हो गया था।
युवक को उपचार हेतु मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई। मृतका पुनु बाई महावीरपुर निवासी थी। वहीं पति छेरतू राम राठिया धरमजयगढ़ निवासी था, जो यहां पर घर जमाई रहकर मजदूरी कर जीवनयापन करता था।
2 मासूम बच्चों के सिर से उठा माता-पिता का साया
पति-पत्नी की टे्रन से कटकर हुई मौत से उनके 2 मासूम बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी काफी ज्यादा शराब का सेवन कर पटरी पर बैठे थे।