२६ मार्च की दोपहर एक महिला बस स्टैंड अंबिकापुर में डौरा-कोचली जाने के लिए साधन पता कर रही थी। इसी दौरान वहां बाइक सवार एक व्यक्ति उसे मिला और कहा कि वह भी डौरा-कोचली की तरफ जा रहा है, साथ ले जाएगा। ऐसा कहकर वह महिला को बाइक में बैठाकर ले गया।
रास्ते में उसने महिला से कहा कि कोचली में मेरी किराने की दुकान है, मुझे मजदूरों को ऑनलाइन पेमेंट करना है, आप अपने फोन से पैसा ट्रांसफर कर दीजिए। मैं कोचली पहुंचकर आपको नगद पैसा दे दूंगा, इस पर महिला उसकी बातों पर विश्वास कर फोन पे से 5 हजार रुपए ट्रांसफर कर दी।
फिर ग्राम धरमपुर पार होने के बाद वह मेन रोड छोडक़र जंगल की ओर कच्चे रास्ते में बाइक को मोड़ दिया। इस पर महिला ने कहा कि इधर कहां ले जा रहे हो, ये गलत रास्ता है तो वह बोलने लगा कि यह शॉर्टकट रास्ता है, जल्दी पहुंच जाएंगे। फिर कुछ दूर जंगल में ले जाकर बाइक रोककर महिला से छेड़छाड़ करने लगा।
महिला ने विरोध किया तो उसने मारपीट कर धमकाते हुए 15 हजार रुपए अपने फोन पे नंबर पर ट्रांसफर करा लिया। इसके बाद महिला का मोबाइल लूटकर फरार हो गया। महिला किसी तरह वहां से निकलकर प्रतापपुर थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें चेकिंग के नाम पर स्कूटी सवार मां-बेटी को 2 युवकों ने रुकवाया, फिर की ये हरकत, हुए फरार
आरोपी के पास से नगद रकम व मोबाइल बरामद
प्रतापपुर पुलिस धारा 384, 392, 354 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की खोजबीन में जुटी थी। इसी दौरान बैंक से प्राप्त जानकारी व तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए पुलिस ने संदेही शिवशंकर उर्फ भोला पिता धनेश्वर गोस्वामी उम्र ४४ वर्ष निवासी रामपुर प्रतापपुर को घेराबंदी कर पकड़ा।
पूछताछ में उसने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर महिला से ट्रांसफर कराई रकम में से आहरित 10 हजार रुपए, लूट का मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे, हीरालाल साहू, रजनीश त्रिपाठी, विनोद परीडा, रामाधीन श्यामले, आनंद एक्का, इन्द्रजीत सिंह, अवधेश कुशवाहा, शशिकांत मिश्रा, विरेन्द्र कुजूर, अभिमन्यू पैंकरा, निरंजन एक्का सक्रिय रहे।