पूछताछ पर आरोपी महिला ने बताया कि समूह में एक साथ 5-6 महिलाएं निकलती है और भीड़-भाड़ वाले स्थान में सोने-चांदी के जेवर पहने लोगों पर इनकी निगाहें रहती हैं। बस में सफर अथवा बाजार में भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर धक्का-मुक्की कर ध्यान भटकाकर चोरी कर वहां से फरार हो जाती हैं।
ये हैं पकड़ी गईं आरोपी महिलाएं
एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी की मार्गदर्शन में मौके पर पहुंची थाना प्रेमनगर की पुलिस ने मामले में संलिप्त आरोपी सोनिया पति कृष्ण गिरी 20 वर्ष, कौशल्या पिता कलेशर गिरी 25 वर्ष, धर्मी पति अनिल गिरी 21 वर्ष,
कार्रवाई में ये रहे शामिल
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर विपिन लकड़ा, एसआई निर्मल प्रसाद राजवाड़े, महिला प्रधान आरक्षक संतोषी वर्मा, आरक्षक बेचू सोलंकी, चंद्रकांत बिजनेर, सोहन सिंह, महिला आरक्षक सविता साहू व सिंधू कुजूर सक्रिय रहे।