सुरजपुर

छपाक पर सियासत: कांग्रेस नेता ने खरीदी फिल्म की 200 टिकट, ABVP के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी फिल्म छपाक (Chhapak) को टैक्स फ्री कर दी गई है। छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने इसकी घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने ट्वीट कर राज्य में फिल्म ”छपाक”को टैक्स फ्री करने की जानकारी दी।

सुरजपुरJan 10, 2020 / 05:22 pm

Karunakant Chaubey

छपाक पर सियासत: कांग्रेस नेता ने खरीदी फिल्म की 200 टिकट, ABVP के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

सरगुजा. छपाक फिल्म पर छत्तीसगढ़ में सियासत जारी है। जहां ABVP के कार्यकर्ताओं ने फिल्म का विरोध किया। वहीँ फिल्म का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता आदित्येश्वर ने 2 सौ टिकट खरीदी और अपने कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखी। सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने भी फिल्म देखने का ऐलान किया है और सम्भवतः वह कल फिल्म देखने जाएंगे।

अपराधियों के हौसले बुलंद, इंजीनियर को बचाने गयी पुलिस पर हमला कर फाड़ी वर्दी

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी फिल्म छपाक (Chhapak) को टैक्स फ्री कर दी गई है। छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने इसकी घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने ट्वीट कर राज्य में फिल्म ”छपाक”को टैक्स फ्री करने की जानकारी दी। छत्तीसगढ़ से पहले मध्य प्रदेश में भी फिल्म छपाक को टैक्स फ्री कर दिया गया है।

उन्होंने ट्वीट में कहा, समाज में महिलाओं के ऊपर तेजाब से हमले करने जैसे जघन्य अपराध को दर्शाती एवं हमारे समाज को जागरूक करती हिंदी फिल्म छपाक को सरकार ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। आप सब भी सपरिवार जाएं, स्वयं जागरूक बनें और समाज को जागरूक करें।

ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी के खिलाफ छपी खबर शेयर करना अधिकारी को पड़ा भारी, निलंबित

Hindi News / Surajpur / छपाक पर सियासत: कांग्रेस नेता ने खरीदी फिल्म की 200 टिकट, ABVP के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.