सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नयनपुर के उरांवपारा निवासी शिवचरण कुजूर की पुत्री मनीषा रविवार को घर के पास कुछ बच्चों के साथ पिूल खेल रही थी। इसी बीच उसका 13 वर्षीय भाई अंश कुजूर (Commits suicide) भी वहां पहुंच गया। वह भी बहन व अन्य बच्चों के साथ पिूल खेलने की जिद्द करने लगा। इस पर बहन द्वारा भाई को खेलाने से मना कर दिया गया।
यह भी पढ़ें
CG loot: सरगुजा में 10 घंटे में लूट की दो वारदात: पहले में लिफ्ट मांगकर सिर पर अड़ा दिया कट्टा, दूसरे में बेदम पीटा और फेंका
Commits suicide: घर जाकर लगा ली फांसी
बहन द्वारा पिट्ठूल खेलाने से मना करने की बात उसे इतनी बुरी लग गई कि वह दौड़ता हुआ घर में पहुंचा और साड़ी से परछी में फंदा बनाकर फांसी (Commits suicide) लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। इधर बहन जब खेल कर घर पहुंची तो उसे ये बात पता चली। इधर परिजनों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव का पीएम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया। बालक की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।