शनिवार की सुबह 8 बजे झूमरपारा के लोगों ने महान-3 खदान (Mahan-3 Coal mines) से करंजी रेलवे साइडिंग तक होने वाले कोल परिवहन को ठप कर दिया। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बताया कि गांव के रिहायशी इलाके के मार्ग से कोल परिवहन होने से स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। झूमरपारा के बच्चे स्कूल के लिए सूबह 7 बजे एवं 11 बजे स्कूल जाते हैं।
इस दौरान काफी तेज रफ्तार से कोयला लोड वाहन गुजरते हैं, इससे दुर्घटना (Road accident) की संभावना बनी रहती है। साथ ही झूमरपारा से करंजी रेलवे स्टेशन तक 8 से 10 गांव के लोगों का ट्रेन टाइम पर आना-जाना होता है। ट्रक चालकों द्वारा वाहनों को कहीं भी खड़ा कर दिया जाता है, इससे राहगीरों को काफी दिक्कत होती है।
हनुमान मंदिर नवापारा से करंजी रेल्वे स्टेशन साईडिंग तक सिंगल रोड है। रोड पर बने तीनों पुल जर्जर हो चुके हैं जो कभी भी टूट सकते हैं। ऐसी स्थिति में भारी वाहनों से कोल परिवहन होने के कारण यहां पर हमेशा किसी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है।
यह भी पढ़ें
CG road accident: नेशनल हाइवे पर दो बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, 1 युवक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक