scriptCM in Surajpur: सीएम का सूरजपुर में हुआ भव्य स्वागत, 1 अरब 11 करोड़ के कार्यों का किया भूमिपूजन व लोकार्पण | CM in Surajpur: CM grand welcome in Surajpur | Patrika News
सुरजपुर

CM in Surajpur: सीएम का सूरजपुर में हुआ भव्य स्वागत, 1 अरब 11 करोड़ के कार्यों का किया भूमिपूजन व लोकार्पण

CM in Surajpur अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर सियान सम्मान समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री ने सूरजपुर जिले को दी करोड़ों की सौगात, हेलीपैड पर मांदर की थाप शैला नृत्य दल ने किया स्वागत

सुरजपुरOct 01, 2024 / 05:19 pm

rampravesh vishwakarma

CM in Surajpur

CM welcome

सूरजपुर. CM in Surajpur अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सूरजपुर पहुंचे। ग्राम पर्री पुलिस लाइन स्थित पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पर सीएम का भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के नेतृत्व में जिला संगठन व वरिष्ठ नेताओं द्वारा मांदर की थाप पर शैला नृत्य दल ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान सीएम को भगवा अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ व फूल माला पहनाकर आतिशबाजी की गई। इसके बाद सीएम (CM in Surajpur) ने सियान जन सम्मान समारोह में शिरकत की। सीएम ने सूरजपुर जिले में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन, शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया।
सीएम विष्णुदेव साय ने अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर आयोजित सियानजन सम्मान समारोह में वृद्धों का सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित वृद्धों को वयोवृद्ध स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया। सीएम के हाथों स्वास्थ्य कार्ड पाकर वृद्धजन गदगद नजर आए। वहीं सीएम ने छात्र-छात्राओंं व खिलाडिय़ों से भी मुलाकात की।
CM in Surajpur
CM gave health card to old age women

159 कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण

मुख्यमंत्री (CM in Surajpur) द्वारा लोक निर्माण विभाग सूरजपुर अंतर्गत 6 हजार 877.25 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 7 कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास और 5 हजार 716.34 करोड़ की लागत से निर्मित 27 कार्यों का लोकार्पण किया।
इसी प्रकार सीएम ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सूरजपुर अंतर्गत 44.82 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 3 कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अंतर्गत 43 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 1 कार्य का भूमिपूजन व शिलान्यास और 57.52 करोड़ की लागत से निर्मित 4 कार्य का लोकार्पण, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर अंतर्गत 1869.80 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 5 कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास किया।
CM in Surajpur
CM meet with students
सीएम (CM in Surajpur) ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सूरजपुर अंतर्गत 230.47 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 18 कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत 255.59 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 23 कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैयाथान सूरजपुर अंतर्गत 192.92 करोड़ की लागत से 16 कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास और 19.82 करोड़ की लागत से 1 कार्य का लोकार्पण किया।
इसके अलावा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामानुजनगर अंतर्गत 125.53 करोड़ की लागत से 10 कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास और 36.18 करोड़ की लागत से 03 कार्यों का लोकार्पण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रेमनगर अंतर्गत 107.59 करोड़ की लागत से 08 कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन, सूरजपुर अंतर्गत 1275.29 करोड़ की लागत से 5 कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास और 1018 करोड़ की लागत से 3 कार्यों का लोकार्पण किया।
यह भी पढ़ें

International day of older people: 80 और 74 की उम्र में भी युवाओं को चुनौती दे रहे ये बुजुर्ग, दूसरे वाले तो सरपट लगाते हैं दौड़, दिए ये टिप्स

सीजीएमएससी के कार्यों के लिए 169 करोड़

सीएम विष्णुदेव साय (CM in Surajpur) ने कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सूरजपुर अंतर्गत 45 करोड़ की लागत से 13 कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास, कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज लिमिटेड अंबिकापुर, अंतर्गत 168.93 करोड़ की लागत से 5 कार्यों का लोकार्पण,
प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना अंतर्गत 342.71 करोड़ की लागत से 2 कार्यों का लोकार्पण, मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना अंतर्गत 120.96 करोड़ की लागत से 5 कार्यों का लोकार्पण तथा नगरपालिका परिषद सूरजपुर अंतर्गत 204 करोड़ की लागत से 2 कार्यों का लोकार्पण किया गया।
CM in Surajpur
CM in Surajpur Helipad

CM in Surajpur: ये रहे उपस्थित

सीएम (CM in Surajpur) के सूरजपुर में स्वागत के दौरान कैबिनेट मंत्री व भटगांव विधायक लक्ष्मी राजवाड़े, सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, वरिष्ठ नेता भीमसेन अग्रवाल, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते, समरी विधायक उदेश्वरी पैकरा, भटगांव की पूर्व विधायक रजनी रविशंकर त्रिपाठी,
भाजपा प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े, मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े, जिला उपाध्यक्ष अनूप सिन्हा, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल (अज्जु), नपा उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता, युवा मोर्चा जिला मंत्री संस्कार अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश पैकरा, देव गुप्ता, मुकेश, सोनू, विकास समेत काफी संख्या में भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Hindi News / Surajpur / CM in Surajpur: सीएम का सूरजपुर में हुआ भव्य स्वागत, 1 अरब 11 करोड़ के कार्यों का किया भूमिपूजन व लोकार्पण

ट्रेंडिंग वीडियो