27 अगस्त को घरेलू विवाद में ग्राम शिवप्रसादनगर निवासी इंद्रपाल सिंह की उसके बड़े भाई व भाभी धनेश्वरी ने जमकर पिटाई कर दी थी। इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश (CG murder case) हो गया था। यह देखकर पिता ने गांव से ऑटो रिक्शा को बुलवाकर उसे अस्पताल ले जाने का प्रयास किया।
लेकिन आरोपी दंपती ने ऑटो चालक को मना कर वहां से भगा दिया। फिर इलाज हेतु वाहन नहीं मिलने पर पिता ने अपने नाती के साथ बाइक में घायल बेटे इंद्रपाल को सूरजपुर जिला अस्पताल भेजा।
लेकिन रास्ते में उमेशपुर नर्सरी के पास संतुलन बिगडऩे से दोनों गिर गए। इससे इंद्रपाल के सिर में पीछे तरफ चोट लगी, फिर उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। यहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत (CG murder case) घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें
CG murder case: हाथियों के डर से पक्के मकान में सोने गई थी महिला, आधी रात सिरफिरे पति ने कुल्हाड़ी से काट दिया गला
CG murder case: घटना के बाद से फरार थे दंपती
मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी थी। इसी बीच पीएम करने वाले डॉक्टर से मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने हेतु अभिमत लिया गया। इसमें डॉक्टर द्वारा बाइक से गिरकर आई चोट के कारण नहीं बल्कि मारपीट से आई गंभीर चोटों तथा समय पर इलाज नहीं होने के कारण मौत (CG murder case) होने का उल्लेख किया गया। यह भी पढ़ें