सूरजपुर जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवापाराकला निवासी उदयराज सिंह पिता भूखल सिंह उम्र ४० वर्ष का २५ दिसंबर की रात 8.30 बजे पत्नी लीलावती के साथ खाना नहीं बनाने की बात को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान उदयराज ने लोहे की रॉड से पत्नी की बेदम पिटाई (CG murder case) कर दी।
इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसकी यह स्थिति देखकर घर के अन्य सदस्यों ने लीलावती को अस्पताल ले जाने की बात कही तो उदयराज ने उन्हें भी धमकाते (CG murder case) हुए ले जाने से मना कर दिया।
इससे लीलावती पूरी रात घायल अवस्था में ही घर में पड़ी रही और सुबह उसकी मौत (CG murder case) हो गई। घटना की सूचना मिलने पर प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिय।
यह भी पढ़ें