गौरतलब है कि मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने छत्तीसगढ़ में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी और साथ ही उन्हें बस्तर के आदिवासियों द्वारा बनाई जाने वाली विश्व प्रसिद्ध ढोकरा कलाकृति भेंटकर उन्हें प्रदेश आने के लिए आमंत्रित किया।
केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने उनके आमंत्रण को स्वीकार कर जल्द ही छत्तीसगढ़ प्रवास पर आने के साथ ही दिव्यांगजनों के हित में महत्वपूर्ण कार्य करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग देने की बात कही।
केंद्रीय मंत्री (CG minister) ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की जनकल्याणी योजनाओं का लाभ प्रत्येक हितग्राही तक पहुंचाने के साथ ही कैबिनेट मंत्री राजवाड़े को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि डबल इंजन की सरकार में सब मिलकर विकसित राष्ट्र बनाने के दिशा में कार्य करेंगे।
यह भी पढ़ें
Child delivery at bus stand: बस स्टैंड में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, बस से उतरते ही हुई तेज प्रसव पीड़ा, महिलाओं ने बनाया चादर का घेरा