सूरजपुर जिले के झिलमिली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुर्रीडीह निवासी बालो बाई पति सकुल 22 अगस्त को राशन लेने सोसायटी (CG latest murder) गई थी। यहां से वापस घर आने के दौरान रास्ते में उसे सुरेश सिंह उर्फ छोला व बालसाय मिल गए। महिला ने उन्हें कुछ दिनों पूर्व कहा था कि तुम लोग कुछ काम क्यों नहीं करते, दिन भर घूमते रहते हो।
इस बात से वे नाराज थे। इसी रंजिशवश उन्होंने डंडे से महिला की पिटाई (CG latest murder) कर दी। इससे महिला को गंभीर चोटें आईं। मामले में महिला की ही रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 126, 127, 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामला पंजीबद्ध होने के बाद से ही आरोपी फरार थे।
यह भी पढ़ें