सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के टुकुडांड सर्किल व धरमपुर सर्किल के 2 दर्जन से अधिक गांवों में हाथियों की दहशत से लोग परेशान हैं। कई जगहों पर स्कूली क्षेत्र में भी एक दंतैल हाथी दिनदहाड़े निकल जा रहा है।
इससे स्कूली बच्चों में दहशत का माहौल (CG elephants panic) है। क्षेत्र में हाथी की समस्या को लेकर विभाग भी गंभीरता नहीं दिखा रहा है। वन विभाग के कई आला अधिकारी अपने मुख्यालय में नहीं रहते है। कई सरकारें बदल गईं, लेकिन प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों की समस्या जस बनी हुई है।
यह भी पढ़ें
हाथी ने युवक को सूंड से उठाकर पटका, कुचलने ही वाला था कि जल गई दिमाग की बत्ती, फिर…