वन परिक्षेत्र सूरजपुर अंर्तगत ग्राम पंचायत अखोराकला घाघीटिकरा निवासी 67 वर्षीय जिन्दा राम पिता जयनदन राजवाड़े मंगलवार की सुबह घर से जंगल कक्ष क्रमांक पी 2572 में लकड़ी बीनने गया था। यहां पर दो हाथियों के द्वंद उपरांत बंडा हाथी की करंट की चपेट में आने से मौत होने उपरांत दूसरा हाथी विचरण कर रहा था।
इसी बीच जंगल में वृद्ध का हाथी से सामना हो गया। वृद्ध कुछ कर पाता कि हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला। बताया जा रहा है कि पूरे दिन भर मृतक के परिजन यह सोच में थे कि बंडा हाथी की मौत पर उसकी डेड बॉडी देखने गए ग्रामीणों के साथ वह भी गया होगा। लेकिन जब शाम तक वापस घर नहीं लौटा तब परिजन द्वारा वृद्ध की तलाश शुरू की गई।
तलाश के दौरान एक ग्रामीण ने वृद्ध का शव जंगल में होने की सूचना परिजन व वन विभाग को दी। इसके पश्चात वन विभाग के कर्मचारियों व परिजन ने काफी मशक्कत कर हाथी की दहशत के बीच जंगल से वृद्ध का शव (CG Elephant attack) बरामद किया।