सूरजपुर जिला अंतर्गत ग्राम कुसमुसी निवासी नंदलाल पैकरा अपनी 14 वर्षीय पुत्री ज्योति व भांजे आशीष 14 वर्ष को बाइक पर बैठाकर आय-जाति निवास हेतु तहसील कार्यालय जा रहा था। इसी बीच भैयाथान-सूरजपुर मार्ग पर समौली के समीप एक खड़ी कार के चालक ने अचानक अपना गेट खोल दिया, इससे टकराकर बाइक सवार गिर गए। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही दूसरी कार ने ज्योति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं उसका ममेरा भाई आशीष घायल हो गया, उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें