CG big fraud: 35 दिन में पैसा डबल करने की बात कह 10 लाख की ठगी, मांगने पहुंचा तो बोला- गाड़ी से कुचलकर मार डालूंगा
CG big fraud: पीडि़त ने आरोपी अशफाक उल्ला के खिलाफ थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, रकम डबल का झांसा देकर कई लोगों से ठगी कर चुका है आरोपी, रहन-सहन देख झांसे में आ जाते थे लोग
सूरजपुर। CG big fraud: 35 दिन में पैसा डबल करने का झांसा देकर सूरजपुर जिले के नामी ठग ने एक व्यक्ति से 10 लाख रुपए ले लिए थे। जब वह अपने पैसे मांगने (CG big fraud) पहुंचा तो कहा कि गाड़ी से कुचलकर मार डालूंगा। इसकी रिपोर्ट पीडि़त ने थाने में दर्ज कराई है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने मामले में आरोपी पिता-पुत्र व साले के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरु कर दी है।
सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के केतकी रोड निवासी विशाल गुप्ता ने रिपोर्ट (CG big fraud) दर्ज कराई है कि शिवप्रसादनगर निवासी अशफाक उल्ला, उसके पिता जरीफउल्ला तथा ग्राम करौंदामुड़ा निवासी अशफाक उल्ला के साले शाहरूख अंसारी द्वारा 35 दिन में पैसा डबल करने का झांसा दिया गया था।
इस पर उसने 10 लाख रुपए दे दिए थे। अब वे रुपए वापस नहीं कर रहे हैं। पीडि़त ने बताया कि जब उसने अपनी दी हुई रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। प्रार्थी को आरोपियों ने झांसा दिया था कि वह शेयर मार्केट में कंपनी में पैसा लगाकर 35 दिनों में डबल (CG big fraud) कर देते हैं।
पीडि़त ने बताया कि आरोपी पूर्व परिचित थे, इसलिए वह उनके झांसे में आ गया और 10 लाख रुपए दे दिए। लेकिन पैसा डबल नहीं हुआ। ठगी (Big forgery in Chhattisgarh) का एहसास होने पर जब प्रार्थी ने रकम वापस मांगी तो आरोपी टालमटोल करने लगे। फिर जब प्रार्थी एक दिन पैसा मांगने अशफाक उल्ला के घर गया तो उसे गाड़ी से कुचलकर मारने की धमकी दी गई।
CG big fraud: पुलिस ने 3 के खिलाफ दर्ज किया अपराध
मामले में पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 506 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। इससे पूर्व भी इन्हीं तीनों आरोपियों ने शेयर मार्केट की कंपनी में निवेश कर पैसा डबल करने का झांसा देकर अंबिकापुर के व्यवसायी अंकुर गर्ग से 30 लाख रुपए की ठगी (CG big fraud) की थी। इस मामले में भी तीनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था।
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / Surajpur / CG big fraud: 35 दिन में पैसा डबल करने की बात कह 10 लाख की ठगी, मांगने पहुंचा तो बोला- गाड़ी से कुचलकर मार डालूंगा