अंबिकापुर के अजिरमा निवासी 23 वर्षीय सुजीत राय पिता सुभाष राय सोमवार को नए वर्ष के अवसर पर पिलखा पहाड़ से पिकनिक मनाकर अपनी प्लसर बाइक में दोपहर करीब ढाई बजे घर लौट रहा था।
इसी बीच गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 43 पर जैसे ही मुख्य मार्ग पर पहुंचा तो अंबिकापुर की ओर से बिश्रामपुर की ओर आ रहे कार क्रमांक सीजी 15 डीबी 5711के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी।
हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर गांधीनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा पीएम उपरांत परिजन के सुपुर्द कर विवेचना शुरू कर दी है। घटना से अजिरमा गांव में नव वर्ष की खुशियां मातम में बदल गईं हैं।
कार ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर
वहीं एक अन्य घटना में एनएच 43 पर सोमवार की सुबह पिलखा ढाबा के पास कार व बाइक में भिड़ंत हो गई। जानकारी के अनुसार कांसाबेल निवासी छवि साय पैकरा नए वर्ष के अवसर पर सोमवार की सुबह कार क्रमांक सीजी 14 एमएल 1609 में कुदरगढ़ दर्शन करने जा रहे थे।
वहीं एक अन्य घटना में एनएच 43 पर सोमवार की सुबह पिलखा ढाबा के पास कार व बाइक में भिड़ंत हो गई। जानकारी के अनुसार कांसाबेल निवासी छवि साय पैकरा नए वर्ष के अवसर पर सोमवार की सुबह कार क्रमांक सीजी 14 एमएल 1609 में कुदरगढ़ दर्शन करने जा रहे थे।
यह भी पढ़ें तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, कांग्रेसी पार्षद की मौत, पत्नी-बेटा व 2 रिश्तेदार घायल
दुर्घटना में कार के सामने का हिस्सा व बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है। बाइक सवार दोनों युवकों को मामूली चोटें आईं हैं। दुर्घटनाग्रस्त कार सवार सूरजपुर सीएसपी एसएस पैकरा के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं, जो दुर्घटना उपरांत अन्य वाहन से वापस अंबिकापुर लौट गए।