सुरजपुर

NH पर हादसा: पेड़ पर चढ़ गई तेज रफ्तार कार, बाल-बाल बचे कार सवार 3 युवक

Car accident: नेशनल हाइवे क्रमांक 43 पर रात में बारिश व सामने से वाहन आ जाने से अनियंत्रित हो गई कार, स्पीड इतनी अधिक थी कि पेड़ से टकराने के बाद ऊपर चढ़ती चली गई कार

सुरजपुरJun 30, 2023 / 09:04 pm

rampravesh vishwakarma

जयनगर. Car accident: ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय’ वाली कहावत उस समय चरितार्थ हो गई, जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ पर चढक़र खड़ी हो गई। भीषण टक्कर होने के बाद भी कार सवारों के सुरक्षित बचने से एक बडी अनहोनी टल गई। इसे लोग चमत्कार मान रहे हैं। दरअसल जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पार्वतीपुर के पास गुरुवार की रात यह घटना हुई। बारिश के दौरान कार चला रहे युवक को सामने से आ रहे वाहन के कारण कुछ दिखाई नहीं दिया और कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए, पेड़ से लगकर खड़ी हो गई।

गौरतलब है कि सूरजपुर जिले के ग्राम देवनगर, कल्याणपुर निवासी शिक्षक ओमप्रकाश सिंह का पुत्र अमन प्रकाश सिंह गुरुवार की रात करीब 8 बजे अपनी कार क्रमांक सीजी 29 एडी 8375 में परिचित सूरजपुर निवासी आलोक व लक्की खान के साथ अंबिकापुर से वापस घर लौट रहा था।
कार अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पार्वतीपुर स्थित हनुमान मंदिर के समीप पहुंची थी।

इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे वाहन व बारिश की वजह से कार चालक अमन प्रकाश अपना नियंत्रण खो बैठा और कार सडक़ किनारे पेड़ से जा टकराई। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि कार पेड़ के ऊपर चढक़र खड़ी हो गई।

तिहरा हत्याकांड: एकतरफा प्रेम में विधवा, उसके बेटे व ससुर की हुई थी हत्या, आरोपी को मिला आजीवन कारावास


बाल-बाल बचे तीनों युवक
कार दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें सवार तीनों में से किसी भी युवक को चोट नहीं आई। घटना के दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने तीनों युवकों को सुरक्षित देख राहत की सांस ली।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार काफी तेज गति में थी और सामने से अचानक वाहन आने व बारिश की वजह से कार चालक का नियंत्रण बिगड़ गया था।

Hindi News / Surajpur / NH पर हादसा: पेड़ पर चढ़ गई तेज रफ्तार कार, बाल-बाल बचे कार सवार 3 युवक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.