सुरजपुर

पीएम मोदी की सभा में जा रहे सूरजपुर जिले के 2 भाजपा कार्यकर्ता समेत 3 की मौत, सीएम 4-4 लाख तो भाजपाई देंगे 5-5 लाख

Bus accident: बिश्रामपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष व भाजपा मंडल महामंत्री सहित दर्जनभर कार्यकर्ता घायल, प्रधानमंत्री मोदी व सीएम भूपेश बघेल ने मृतकों के परिजनों के प्रति जताई संवेदना

सुरजपुरJul 07, 2023 / 07:29 pm

rampravesh vishwakarma

जयनगर. Bus accident: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 7 जुलाई को रायपुर आगमन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर मंडल के करीब 4 दर्जन कार्यकर्ता रॉयल बस से जा रहे थे। इसी बीच अलसुबह बिलासपुर के पास बस चालक ने खड़े ट्रेलर वाहन को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। दुर्घटना में बस सवार बिश्रामपुर भाजपा मंडल के बूथ स्तर के 2 कार्यकर्ताओं सहित बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से अधिक कार्यकर्ता घायल हो गए। पीएम मोदी व सीएम भूपेश बघेल ने इस घटना पर अपनी शोक-संवेदना व्यक्त की है।

गौरतलब है कि 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में एक आमसभा थी। उक्त कार्यक्रम में शामिल होने बिश्रामपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष लीलू गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का एक दल रॉयल बस में सवार होकर रायपुर जा रहा था।
बताया जा रहा है कि बस नेशनल हाइवे पर सुबह करीब 4.30 बजे बिलासपुर से लगे बेलतरा पहुंची थी। इसी दौरान अचानक चालक को झपकी आ गई और बस सडक़ किनारे खड़े एक ट्रेलर वाहन से टकरा गई।
दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार भाजपा के बूथ स्तर के सदस्य जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जमदेई माझापारा निवासी 30 वर्षीय सज्जन राम पिता सोहन बिंझिया, जमदेई निवासी 45 वर्षीय रूपदेव पिता सोनसाय सिंह गोंड व राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आरा निवासी बस चालक 28 वर्षीय अकरम रजा पिता मोहम्मद इसरार की मौके पर ही मौत हो गई।
भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत दर्जनभर कार्यकर्ता घायल
दुर्घटना में बिश्रामपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष व जनपद सदस्य लीलू गुप्ता व ग्राम पंचायत तेलईकछार के उपसरपंच एवं भाजपा मंडल महामंत्री विशंभर यादव को गंभीर चोट आई है, जिन्हें बिलासपुर अपोलो में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सामान्य चोट आने पर सूरजपुर निवासी अमृतराम पिता होलसाय व रोशन देवांगन को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
साथ ही सूरजपुर निवासी कबूतरी बाई व अशोक कुमार को सिम्स से प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 यात्री सवार थे। घटना के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में कोहराम मच गया है।

चरित्र पर उठाता था सवाल तो बेटे-बेटियों के साथ मिलकर की पड़ोसी की नृशंस हत्या, महिला व 2 बेटियां गिरफ्तार


पीएम व सीएम ने जताई संवेदना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की सभा मे शामिल होने रायपुर जा रहे बस की ट्रेलर से भिंड़त के कारण 3 लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने मृतकों के स्वजनों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को हिम्मत देने की कामना की है। वहीं भाजपा संगठन द्वारा मृतकों के पार्टी कार्यकर्ता होने पर दु:ख व्यक्त हुए मृतकों के परिजन को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद करने की घोषणा की है।

Hindi News / Surajpur / पीएम मोदी की सभा में जा रहे सूरजपुर जिले के 2 भाजपा कार्यकर्ता समेत 3 की मौत, सीएम 4-4 लाख तो भाजपाई देंगे 5-5 लाख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.