scriptBrutally beaten: सुरक्षा कर्मियों ने की युवक की बेदम पिटाई, मोबाइल से वीडियो बनाया, फिर कर दिया वायरल | Brutally beaten: beaten video viral | Patrika News
सुरजपुर

Brutally beaten: सुरक्षा कर्मियों ने की युवक की बेदम पिटाई, मोबाइल से वीडियो बनाया, फिर कर दिया वायरल

Brutally beaten: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देख क्षेत्र के लोग भडक़े, थाने में शिकायत कर सुरक्षाकर्मियों पर की कार्रवाई की मांग, पुलिस ने दर्ज किया अपराध

सुरजपुरSep 15, 2024 / 08:48 pm

rampravesh vishwakarma

Brutally beaten

SECL guards brutally beaten young man

भटगांव। Brutally beaten: सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल भटगांव के सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा एक युवक की बेदम पिटाई (Brutally beaten) की गई। फिर पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। यह मामला सामने आने के बाद क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है। इस मामले की थाने में शिकायत की गई। इसके बाद पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
युवक के पिता से मारपीट (Brutally beaten) के संबंध में बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि बेटे से मैंने बात की थी लेकिन उसने चोरी नहीं की थी। उसके ऊपर एसईसीएल के सुरक्षाकर्मियों द्वारा जबरन आरोप लगाकर बेदम पीटा गया है।
Brutally beaten
SECL guards brutally beaten young man
उसकी इतनी पिटाई (Brutally beaten) हुई है कि वह पैरों से चलने में भी असमर्थ हो गया है। वहीं पीडि़त युवक ने बताया कि एसईसीएल के सुरक्षाकर्मी उसे घर के पास से उठाकर सब एरिया ऑफिस में ले गए। यहां 5-6 सुरक्षाकर्मियों ने डंडे व लात-मुक्कों से पीटा।
यह भी पढ़ें

Shameful act: कार चालक ने स्कूटी सवार महिला व 2 बेटियों को मारी टक्कर, फिर लूट लिए जेवर व रुपए, हुई मौत

Brutally beaten: 10 हजार रुपए भी ले लिए

युवक ने कहा कि पिटाई के दौरान कहा कि उसने चोरी नहीं की है तो सुरक्षाकर्मियों ने उससे 10 हजार रुपए की डिमांड की। रुपए नहीं देने पर फंसाने की धमकी दे रहे थे। इससे डरकर उसने घर से लाकर उन्हें पैसे दे दिए।
Brutally beaten
SECL guards brutally beaten young man

वायरल वीडियो देख लोगों में आक्रोश

क्षेत्र वासियों ने जब इस वायरल वीडियो (Brutally beaten) को देखा तो कड़ी निंदा करते हुए दोषी सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। इधर भटगांव पुलिस द्वारा पीडि़त का एमएलसी कराकर मामले में सुरक्षाकर्मी राजेश शुक्ला, संजय टंडन, चंद्रशेखर राजवाड़े व सीता राम के खिलाफ मारपीट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

Hindi News/ Surajpur / Brutally beaten: सुरक्षा कर्मियों ने की युवक की बेदम पिटाई, मोबाइल से वीडियो बनाया, फिर कर दिया वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो